ITR भरते समय इन 8 गलतियों से बचना बेहद जरूरी!

by Roopali Sharma | APR 21,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 31 जुलाई 2025 इसकी अंतिम तारीख है

Image Credit: Canva

लेकिन कई लोग जल्दबाजी या लापरवाही में ऐसी सामान्य गलतियां कर बैठते हैं,  जिनके कारण उन्हें नोटिस या जुर्माने का सामना करना पड़ता है

Image Credit: Canva

यदि आप भी ITR फाइल कर रहे हैं तो कुछ अहम बातों का ध्यान अवश्य रखें ताकि बाद में किसी परेशानी से बचा जा सके. आइए जानते है उनके बारे में 

Image Credit: Canva

ITR भरते समय PAN, आधार नंबर जैसी Personal जानकारियां बिल्कुल सही भरें. नहीं तो रिटर्न दाखिल करने में दिक्कत हो सकती है

Fill In Correct Information

Image Credit: Canva

बैंक विवर आयकर पोर्टल पर अपडेट हों और सही मोबाइल नंबर व ईमेल ID से लिंक हों. अन्यथा रिफंड जारी करने में देरी हो सकती है

Bank Details

Image Credit: Canva

अगर आप अपनी आय के अनुसार सही ITR फॉर्म नहीं चुनते हैं तो रिटर्न अमान्य माना जा सकता है

Selecting Correct Form

Image Credit: Canva

TDS, TCS और एडवांस टैक्स की जानकारी फॉर्म 26AS से मिलाएं. कोई अंतर होने पर रिटर्न Defective माना जा  सकता है

Matching with Form 26AS

Image Credit: Canva

1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक Assessment Year 2025-26  होगा. गलत वर्ष चुनने से रिटर्न वेरिफिकेशन में दिक्कत आती है

Correct Assessment Year

Image Credit: Canva

31 जुलाई 2025 तक ITR फाइल कर देना जरूरी है. तय समय के बाद फाइलिंग करने पर जुर्माना और ब्याज लग सकता है

Don’t Miss Deadlines

Image Credit: Canva

रिटर्न फाइल करने के बाद उसे 30 दिनों के भीतर E-Verification करें. वेरिफिकेशन न होने पर रिटर्न अमान्य हो जाएगा

ITR Verify

70 रुपये के निवेश से बनें लखपति! यहां समझें Calculations
Find out More