ये स्कीम लोगों को कर रही मालामाल, सिर्फ 417 रुपये बन रहे करोड़ों

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 03, 2024

देश में ज्यादातर लोग करोड़पति बनने का सपना देखते हैं लेकिन इस सपने को कैसे पूरा किया जाए

यदि आप Salaried Class के व्यक्ति हैं, तो अपनी नौकरी की शुरुआत में ही निवेश करना बुद्धिमानी है

 यहां आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही योजना के बारे में बता रहे हैं जो आपको करोड़पति बना सकती है

अगर आप PPF खाते में हर महीने 12,500 रुपये जमा करवाते हैं और इसे 15 साल तक निवेश करते हैं. तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे

इसमें आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा, जबकि 18.18 लाख रुपये ब्याज से आपकी इनकम होगी

यह कैलकुलेशन अगले 15 साल तक 7.1% सालाना ब्याज के आधार पर की गई है

ब्याज दर बदलने पर मेच्योरिटी का पैसा बदल सकता है. PPF में ब्याज कंपाउंडिंग आधार पर मिलता है

अगर आप इस योजना से करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको इसे 15 साल के बाद 5-5 साल में और बढ़ाना होगा

25 सालों बाद आपको कुल 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस पीरियड में आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये होगा

ध्यान रखें कि अगर आप PPF खाते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो मैच्योरिटी से एक साल पहले अप्लाई कराना होगा

PPF योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है

 इस स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर छूट ले सकते हैं. PPF पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता है

सबसे खास बात ये है कि इसमें निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित है

Income Tax Return से कैसे भरती है आपकी जेबें?
Find out More