Jio का सबसे सस्ता 100 रुपये वाला प्लान अब साथ लेकर आया JioHotstar सब्सक्रिप्शन!
Jio के पास अब एक ऐसा बजट-फ्रेंडली प्लान है जिसकी कीमत मात्र 100 रुपये है और इसमें 90 दिन का JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Image Credit: istock
यह खास डाटा-ओनली प्लान उन यूजर्स के लिए है जो स्ट्रीमिंग का मजा स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी दोनों पर लेना चाहते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के फायदे और विवरण।
Image Credit: istock
यह प्लान आपको 100 रुपये में मिलता है और इसकी वैधता 90 दिनों की होती है।
Image Credit: istock
इस प्लान में कुल 5GB डेटा मिलता है, जिसकी स्पीड खत्म होने पर 64Kbps हो जाती है।
Image Credit: istock
यह केवल डाटा पैक है, इसमें कॉलिंग और मैसेजिंग शामिल नहीं होते।
Image Credit: istock
इस प्लान के साथ 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल जाता है।
Image Credit: istock
JioHotstar पर स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी दोनों पर 1080p रिजाल्यूशन तक कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।
Image Credit: istock
इस प्लान को किसी भी बेस प्लान के साथ जोड़कर इस्तेमाल किया जा सकता है।
Image Credit: istock
इस प्लान से IPL जैसे लाइव स्पोर्ट्स का आनंद बेहतर क्वालिटी में लिया जा सकता है।