Image Credit: Canva
ये 5 बड़े बदलाव, जानिए क्या पड़ेगा आपकी जेब पर असर
by Roopali Sharma |
APR 28,
2025
मई का महीना हर किसी के लिए खास होने वाला है, असल में इस महीने कई ऐसे बदलाव होने वाले हैं जिनका असर सीधा अपकी जेब पर होगा
Image Credit: Canva
अगर आप बिना किसी परेशानी के इन बदलावों के साथ तालमेल बैठाना चाहते हैं, तो इन नए नियमों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है
Image Credit: Canva
रेलवे टिकट बुकिंग से एटीएम से पैसे निकालने के चार्ज तक 1 मई को कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं कि 1 मई से क्या बदलाव हो सकते हैं
Image Credit: Canva
RBI का न्यू रूल 1 मई 2025 से लागू होने वाले है. 1 मई से फ्री लिमिट क्रॉस होने पर हर एक ATM ट्रांजेक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है
Image Credit: Canva
ATM Cash
1 मई 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग प्रक्रिया में भी बड़ा चेंज होने वाला है. 1 मई से वेटिंग टिकट स्लीपर या AC कोच में मान्य नहीं माना जाएगा
Image Credit: Canva
Railway Tickets
इस बार भी 1 मई 2025 को गैस सिलेंडर के दाम कम या ज्यादा हो सकते हैं
Image Credit: Canva
Gas Cylinder Price
1 मई 2025 से एफडी और बचत खाते के रूल्स में भी कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं
Image Credit: Canva
FD Rate
1 मई, 2025 से अब देश के 11 राज्यों में (RRB) के विलय की स्कीम “एक राज्य, एक आरआरबी” के तहत लागू हो सकती है
Image Credit: Canva
Regional Rural Bank
1 मई से पहले अपने
Banking, Railway Booking
और गैस सिलेंडर बुकिंग से जुड़े सभी कामों की योजना बनाना शुरू कर दें
Image Credit: Canva
घर पर Cash रखते हैं तो समझ लीजिए ये नियम!
Find out More