1 मार्च से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जेब पर दिखेगा असर!
by Roopali Sharma | FEB 28, 2025
आज फरवरी महीने का अंतिम दिन है.मार्च का महीना शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का वक्त रह गया है. हर नया महीने शुरू होते ही कई नियम बदलजाते हैं
Image Credit: Canva
1 मार्च से भी कई नियमों में बदलाव होने वाला है, इन फाइनेंशियल बदलावों का सीधा असर हर घर और हर जेब पर देखने को मिल सकता है
Image Credit: Canva
नए महीने की पहली तारीख के साथ बड़े बदलाव, तो चलिए जानते हैं मार्च का महीना अपने साथ क्या बदलाव लेकर आ रहा है और इनका आप पर क्या असर होगा
Image Credit: Canva
1 मार्च 2025 को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है. अगर LPG गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ती हैं, तो लोगों के बजट पर इसका असर पड़ना तय है
Image Credit: Canva
LPG Cylinder
1 मार्च 2025 से (UPI) ट्रांजैक्शन में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. IRDAI के नए नियम के तहत, अब UPI से इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा
Image Credit: Canva
Insurance Premium
1 मार्च 2025 को भी ATF की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसका सीधा असर असर Air Travelers पर पड़ेगा
Image Credit: Canva
Changes in ATF Prices
नए नियमों के अनुसार, अब निवेशक अपने Demat Accounts में Maximum 10 लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे. यह नियम 1 मार्च, 2025 से लागू होगा
Image Credit: Canva
Mutual Fund Investors
मार्च 2025 से बैंक, Fixed Deposit की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं. इसका मतलब है कि FD पर ब्याज दरें घट भी सकती हैं या फिर बढ़ भी सकती हैं
Image Credit: Canva
Fixed Deposit Interest
इन बदलावों के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है ताकि हम अपने Financial Decisions को सही तरीके से प्रबंधित कर सकें
Image Credit: Canva
टैक्स बचाने के धांसू तरीके! 31 मार्च से पहले जरूर कर लें ये