Image Credit: Canva

by Roopali Sharma | NOV 23, 2024

मनी मैनेजमेंट रूल्स Newly Married Couple के लिए!

शादी के बाद आप अपने पैसों को कैसे मैनेज कर पाते हैं. इसके लिए  हम यहां मैरिड कपल के लिए कुछ फाइनेंशियल टिप्स बताने  वाले हैं, जिनको अपनाकर नए जोड़े अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं

Image Credit: Canva

आप जो पैसा कमाते हैं, उसमें से 50% घर की ज़रूरतों पर खर्च करना चाहिए, 30% Other Expenses पर. बाकी 20% आपको बचाना चाहिए

Image Credit: Canva

50-30-20  Rules

यदि आप दोनों कमाने वाले सदस्य बने रहते हैं, तो आप अपनी घरेलू आवश्यकता, इंवेस्टमेंट, EMI आदि की जिम्मेदारियों को आपस में बांट सकते हैं

Image Credit: Canva

Financial Responsibilities

शादी के बाद अपने पार्टनर का भी काफी ध्यान रखना होता है. ऐसे में एक इमरजेंसी फंड बनाएं

Image Credit: Canva

Emergency Fund

शादी के तुरंत बाद आप बच्चों के लिए भी प्लानिंग करेंगे. ऐसे में जरूरी है कि बच्चों के लिए पहले से ही फंड बनाना शुरू कर दिया जाए

Image Credit: Canva

Create Fund for Child

पहले से ही तय कर लें और अपने मासिक खर्चों के लिए पैसे अलग रख लें. इससे आपके मासिक खर्चों को मैनेज करना बहुत आसान हो जाएगा

Image Credit: Canva

Decide Monthly Expenses

अनावश्यक खर्च से बचना भी जरूरी है. इसके लिए आप गैर-जरूरी चीजों में कटौती कर सकते हैं बल्कि उसकी जगह आप सस्ता विकल्प ढूंढें

Image Credit: Canva

Limit Expenses

अगर आप अपने लिए बचत करेंगे तो बेहतर रहेगा. भले ही छोटी रकम से शुरू करें लेकिन, रिटायरमेंट फंड में निवेश जरूर करें

Image Credit: Canva

Retirement Fund 

पैसों के मामलों पर अपने जीवनसाथी के साथ खुलकर और ईमानदारी से बातचीत करना स्वस्थ और भरोसेमंद रिश्ते को बढ़ावा देने की कुंजी है

Image Credit: Canva

कम उम्र में कैसे करें बेहतर Financial Planning?
Find out More