Image Credit: Canva

कम उम्र में कैसे करें बेहतर Financial Planning?

by Roopali Sharma | NOV 23, 2024

Financial Freedom का मतलब है कि आप अपनी जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने  के लिए किसी दूसरे व्यक्ति या नौकरी पर निर्भर नहीं होते हैं

Image Credit: Canva

आज के दौर में बहुत से युवा चाहते हैं कि वह 30 साल से पहले फाइनेंशियल फ्रीडम हो जाएं

Image Credit: Canva

अगर आप भी फाइनेंशियल फ्रीडम चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान आज से ही रखना होगा

Image Credit: Canva

 आजकल के महंगे समय में बजट बनाना जरूरी है.  फाइनेंशियल फ्रीडम की दिशा में पहला कदम है बजट बनाना

Image Credit: Canva

Create a Monthly Budget

आपको बचत की आदत डालनी होगी. अपनी मासिक आय का कम से कम 20% बचत के लिए अलग रखें. यही सही तरीका है

Image Credit: Canva

Habit of Saving

अगर आप जल्द ही फाइनेंशियल फ्रीडम पाना चाहते हैं, तो कर्ज से बचना चाहिए. अगर आपने किसी कारणवश कर्ज लिया है, तो उसे जल्दी चुकता करें

Image Credit: Canva

Avoid Loans

फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए इमरजेंसी फंड होना बहुत जरूरी है. यह फंड आपको मेडिकल इमरजेंसी या अन्य संकटों से निपटने में मदद करेगा 

Image Credit: Canva

Create Emergency Fund

आर्थिक सुरक्षा के लिए सही बीमा पॉलिसी होना बहुत जरूरी है. बीमा के जरिए आप अनचाहे हालात में भी खुद को वित्तीय रूप से सुरक्षित रख सकते हैं

Image Credit: Canva

Insurance Policy

आजकल डिजिटल युग में ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, एफिलिएट मार्केटिंग या ऑनलाइन कोर्स बेचकर आप अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं

Image Credit: Canva

Other Income Sources

आप अपनी बचत को बैंक में रखने के बजाय, म्यूचुअल फंड्स, SIP या अन्य निवेश विकल्पों में लगा सकते हैं. इससे आपका पैसा समय के साथ बढ़ेगा

Image Credit: Canva

Investment

यदि आप भी 30 साल से पहले फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करना चाहते हैं, तो आज से इन  अहम बातों को ध्यान में रखें

Image Credit: Canva

सबसे ज्यादा युवाओं कहां लगा रहे हैं पैसा!
Find out More