by Roopali Sharma | NOV 19, 2024
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
आज के वक्त में भारतीय युवा अपनी कमाई और बचत को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं
Image Credit: Canva
फिन वन की Report Young Indian Saving Habitats Outlook 2024 के मुताबिक करीब 93% युवा अपनी कमाई का एक हिस्सा बचाते हैं
Image Credit: Canva
रिपोर्ट बताती है कि ये युवा अपनी मासिक इनकम का 20 से 30% बचाकर अपने फ्यूचर के गोल्स को पूरा करने की प्लानिंग कर रहे हैं
Image Credit: Canva
रिपोर्ट के मुतबिक 18 से 21 साल के 72% युवा म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट या सोने में पैसा लगाने के बजाय शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर रहे हैं
Image Credit: Canva
18 से 35 साल की उम्र के युवा जो 15,000 रुपये या उससे ज्यादा कमाते हैं, वे इन जगहों पर ज्यादा पैसे लगाते हैं
Image Credit: Canva
रिपोर्ट में बताया गया है कि 68% युवा अपने पैसे को मैनेज करने के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं
Image Credit: Canva
वहीं 62% युवा फाइनेंशियल एजुकेशन के लिए यूट्यूब चैनल्स को फॉलो कर रहे हैं
Image Credit: Canva
यह युवा पीढ़ी के बचत और निवेश के तरीके में क्रांति लाने में फिनटेक के बढ़ते प्रभाव की ओर इशारा करता है
Image Credit: Canva
रिपोर्ट के मुताबिक, 85% युवा अपनी भविष्य की हाई-कॉस्ट लाइफस्टाइल के लिए बचत कर रहे हैं
Image Credit: Canva
इस रिपोर्ट से साफ है कि युवा अब अपने बचत के मामले में ज्यादा समझदार हो गए हैं. वे न सिर्फ बचत पर जोर दे रहे हैं, बल्कि सोच-समझकर निवेश भी कर रहे हैं