Image Credit: Canva

Scholarships: अब नहीं पड़ेगा फीस का बोझ सरकार दे रही है ये 7 Scholarships

by Roopali Sharma | mar 11,  2025

भारत सरकार पढ़ाई और रिसर्च के लिए कई तरह की Scholarship देती है. इन Scholarship से स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई आसानी से पूरी कर पाते हैं

Image Credit: Canva

कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. यहां हम आपके लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली कुछ Scholarship के नाम लेकर आए हैं

Image Credit: Canva

इसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़े और प्रतिभाशाली छात्र उठाकर उच्च  शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. आइए जानते हैं 6 योजनाओं के  बारे में

Image Credit: Canva

इस स्कॉलरशिप के तहत पहले तीन साल 12 हजार रुपये सालाना और चौथे और पांचवे साल 20 हजार रुपये सालाना मिलते हैं। यह स्कॉलरशिप मेधावी छात्रों के लिए है 

Image Credit: Canva

Central Sector Scheme 

यह योजना विशेष रूप से SC & ST जनजाति के छात्रों के लिए है, जो ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई कर  रहे हैं

Image Credit: Canva

ST Post-Matric Scholarship

इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे केGeneral Category के छात्रों को Graduate Level पर मुफ़्त शिक्षा दी  जाती है

Image Credit: Canva

Vikramaditya Scholarship 

यह छात्रवृत्ति योजना विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए है. योजना का उद्देश्य आदिवासी छात्रों को शिक्षा की दिशा में प्रोत्साहित करना है

Image Credit: Canva

Post-Matric Scholarship 

मेधावी छात्र-छात्राएं 8वीं कक्षा के बाद इसका लाभ ले सकते हैं. हर साल देशभर में एक लाख विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है

Image Credit: Canva

National Means cum Merit

यह स्कॉलरशिप सिर्फ गर्ल स्टूडेंट्स के लिए है. हर साल ऐसी 5000 Scholarship सरकार द्वारा दी  जाती है

Image Credit: Canva

AICTE Pragati Scholarship

सरकार की इस योजना से महिलाएं भी बन सकती हैं लखपति
Find out More