आपके बच्चे को पता होनी चाहिए रुपये-पैसे से जुड़ी ये 6 बातें
by Roopali Sharma | FEB 13, 2025
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जितना जरूरी बच्चों का स्कूल में एडमिशन और पढ़ाई है, उतना ही जरूरी पैसे-रुपये से जुड़ी समझ है
Image Credit: Canva
अगर बच्चों को बचपन से ही पैसों के बारे में बताया जाए तो वे पैसे की कीमत समझेंगे, उसे खर्च करने में सावधानी बरतेंगे और बचत का महत्व जानेंगे
Image Credit: Canva
आज इस स्टोरी में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कैसे माता-पिता अपने बच्चों को पैसों का पाठ पढ़ा सकते हैं
Image Credit: Canva
आजकल बच्चों के लिए Financial शिक्षा बहुत ज़रूरी है. बचपन से ही बच्चों में पैसे से जुड़ी अच्छी आदतें डालने से वे Financial Success की राह पर आगे बढ़ेंगे
Image Credit: Canva
Introduction
बच्चों को सिखाएं कि वे अपनी पॉकेट मनी का प्रबंधन कैसे करें. बचत और खर्च के लिए बुद्धिमानी से पैसे आवंटित करना बजट बनाने की कुंजी है
Image Credit: Canva
The Art Of Budgeting
बच्चों को समझाएं कि ब्याज और निवेश के माध्यम से समय के साथ धन कैसे बढ़ सकता है, तथा चक्रवृद्धि ब्याज को दर्शाने के लिए एक सरल चार्ट का उपयोग करें
Image Credit: Canva
Power Of Early Investing
अगर सेविंग्स की आदत बचपन में ही पड़ जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है. नियमित रूप से सेविंग्स करने पर कुछ समय में काफी पैसा हम इकट्ठा कर सकते हैं
Image Credit: Canva
Saving Fund
जब आपको इसकी ज़रूरत हो, तब इसका इस्तेमाल करें. नियमित रूप से छोटी रकम बचाएं और अपना Emergency Fund बनाएं
Image Credit: Canva
Emergency Fund
भ्रामक सौदों और ऑनलाइन घोटालों की पहचान करके बच्चों को समझदारी से खर्च करना सिखाएं
Image Credit: Canva
Scam Alerts
पहली बार 86000 रुपये के पार पहुंचा सोना आखिर क्यों?