Image Credit: Canva

पहली बार 86000 रुपये के पार पहुंचा सोना आखिर क्‍यों?

by Roopali Sharma | FEB 12,  2025

हर दिन सोना नया रिकॉर्ड बना रहा है. कल सोना 85 हजार प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा था, जबकि आज गोल्‍ड के रेट 86 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गए हैं

Image Credit: Canva

सोने की कीमत में यह तेजी कई वजहों से आई है. 12 फरवरी सोने का वायदा भाव 86,360 रुपये के ऑल टाइम हाई पर था 

Image Credit: Canva

Global Mobility में बदलाव के कारण भारत में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. आइए सोने की कीमतों में वृद्धि के पीछे कुछ कारणों पर नज़र डालें

Image Credit: Canva

सोना एक सुरक्षित Assets है, इसलिए जब बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण अन्य निवेश जोखिमपूर्ण हो जाते हैं, तो इसकी कीमतें बढ़ जाती हैं

Image Credit: Canva

Safe Haven

राष्‍ट्रपति ट्रंप की ओर से नए टैरिफ प्‍लान के बाद निवेशकों को सोने जैसा सुरक्षित निवेश नजर नहीं आ रहा है. जिस कारण इसके दाम तेजी से बढ़ रहे हैं

Image Credit: Canva

US Tariffs

कई प्रमुख कंपनियों और विदेशी निवेशकों की कमजोर Quarterly Earnings के कारण पिछले कुछ महीनों में भारतीय शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई है

Image Credit: Canva

Equity Markets

फेडरल रिजर्व की ओर से रेट में उछाल किए जाने के कारण गोल्‍ड में निवेश के बारे में लोग ज्‍यादा सोच रहे हैं

Image Credit: Canva

Investing  Gold

बजट 2025 में आभूषण पर सीमा शुल्क को 25% से घटाकर 20% करने की घोषणा से सोने की Domestic Demand  को बढ़ावा मिल सकता है

Image Credit: Canva

Budget 2025

जिस कारण गोल्‍ड की कीमत में और तेजी आ रही है. अगर महंगाई में गिरावट आती है और डॉलर में गिरावट आती है तो Gold Price में कमी आ  सकती है  

Image Credit: Canva

क्या है Pension पाने का नया Rule?
Find out More