Image Credit: Canva

क्या है Pension पाने का नया Rule?

by Roopali Sharma | FEB 12,  2025

EPFO कर्मचारियों की बेहतरी के लिए  एम्प्लॉई पेंशन स्कीम भी चलाती है, जो भारत के सबसे बड़े  Social Security Programmes में से एक है

Image Credit: Canva

इस स्कीम के तहत कर्मचारियों को उनकी Service Period और सैलरी के आधार पर मासिक पेंशन मिलती है. EPS को 16 नवंबर, 1995 में लॉन्च  किया गया था

Image Credit: Canva

पेंशन पाने के लिए Minimum Service Period 10 साल का है. यानी अगर आप EPF  मेंबर है और आपने 10 साल भी नौकरी की है तो इस स्कीम के तहत पेंशन पाने के अधिकारी हैं

Image Credit: Canva

आइए जानते हैं इस स्कीम की पूरी डिटेल. इस स्कीम के जरिए आपको पेंशन कब से मिलेगी, कितनी मिलेगी और इसकी Eligibility क्या है सबकुछ समझते हैं

Image Credit: Canva

इस स्कीम के तहत कम से कम 1000 रुपये की मंथली पेंशन मिलेगी. Minimum Pension की रकम को 7,500 रुपये प्रति माह दिए जाने की मांग काफी दिनों से चल रही है

Image Credit: Canva

इसके अलावा इस स्कीम का लाभ 58 साल की उम्र के बाद ही मिलेगा और सबसे जरूरी  बात है कि कर्मचारी का PF अकाउंट होना चाहिए, जिसमें नौकरी के दौरान  उसने पैसे जमा किए हों

Image Credit: Canva

अगर आपने 10 सालों तक किसी कंपनी में काम किया है और आपकी पेंशनेबल सैलरी  15,000 रुपये है, तो आपको 2,143 रुपये की मंथली सैलरी मिलेगी

Image Credit: Canva

जो कर्मचारी 58 साल की उम्र से पहले ही पेंशन लेना चाहते हैं, वे EPS स्कीम के तहत उम्र कम से कम 50 साल होनी चाहिए और उन्होंने कम से कम 10 साल की सर्विस पूरी की हो

Image Credit: Canva

लंबी सर्विस करके आप अपनी पेंशन भी बढ़ा सकते हैं. तो जितने ज्यादा साल तक आप काम करेंगे, आपकी पेंशनेबल सर्विस और Pension Amount उतना ही ज्यादा होगा

Image Credit: Canva

अब नहीं देना पड़ेगा Tax, इन 7 अलाउंस की मदद से!
Find out More