EPFO कर्मचारियों की बेहतरी के लिए एम्प्लॉई पेंशन स्कीम भी चलाती है, जो भारत के सबसे बड़े Social Security Programmes में से एक है
Image Credit: Canva
इस स्कीम के तहत कर्मचारियों को उनकी Service Period और सैलरी के आधार पर मासिक पेंशन मिलती है. EPS को 16 नवंबर, 1995 में लॉन्च किया गया था
Image Credit: Canva
पेंशन पाने के लिए Minimum Service Period 10 साल का है. यानी अगर आप EPF मेंबर है और आपने 10 साल भी नौकरी की है तो इस स्कीम के तहत पेंशन पाने के अधिकारी हैं
Image Credit: Canva
आइए जानते हैं इस स्कीम की पूरी डिटेल. इस स्कीम के जरिए आपको पेंशन कब से मिलेगी, कितनी मिलेगी और इसकी Eligibility क्या है सबकुछ समझते हैं
Image Credit: Canva
इस स्कीम के तहत कम से कम 1000 रुपये की मंथली पेंशन मिलेगी. Minimum Pension की रकम को 7,500 रुपये प्रति माह दिए जाने की मांग काफी दिनों से चल रही है
Image Credit: Canva
इसके अलावा इस स्कीम का लाभ 58 साल की उम्र के बाद ही मिलेगा और सबसे जरूरी बात है कि कर्मचारी का PF अकाउंट होना चाहिए, जिसमें नौकरी के दौरान उसने पैसे जमा किए हों
Image Credit: Canva
अगर आपने 10 सालों तक किसी कंपनी में काम किया है और आपकी पेंशनेबल सैलरी 15,000 रुपये है, तो आपको 2,143 रुपये की मंथली सैलरी मिलेगी
Image Credit: Canva
जो कर्मचारी 58 साल की उम्र से पहले ही पेंशन लेना चाहते हैं, वे EPS स्कीम के तहत उम्र कम से कम 50 साल होनी चाहिए और उन्होंने कम से कम 10 साल की सर्विस पूरी की हो
Image Credit: Canva
लंबी सर्विस करके आप अपनी पेंशन भी बढ़ा सकते हैं. तो जितने ज्यादा साल तक आप काम करेंगे, आपकी पेंशनेबल सर्विस और Pension Amount उतना ही ज्यादा होगा