Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 22025

इन 8 गलतियों से कहीं रिटायरमेंट के पैसे तो खर्च नहीं कर रहे?

रिटायरमेंट के बाद पैसे से जुड़ी कुछ गलतियां हो जाती हैं जिनसे आपको बचना चाहिए आइये जानते है कैसे?

Image Credit: istock

जल्दी बचत शुरू करके और उसे धीरे-धीरे बढ़ाकर अपनी बचत को बढ़ाएं.

Image Credit: istock

जल्द बचत शुरू न करना

रिटायरमेंट प्लानिंग बनाना जरुरी है जो यह बताए कि आप कितनी बचत करना चाहते हैं.

Image Credit: istock

प्लानिंग न करना

बीमारियां, चोटें, या घरों की छत बदलना जैसे खर्च आपके रिटायरमेंट फंड को खत्म कर सकते हैं.

Image Credit: istock

अनावश्यक खर्च

केवल एफडी जैसे सेफ ओप्शन पर निर्भर रहने से महंगाई का मुकाबला नहीं हो पाता है.

Image Credit: istock

रोंग इन्वेस्टमेंट ओप्शन

अपनी रिटायरमेंट सेविंग का उपयोग करने से आप चक्रवृद्धि लाभ खो देते हैं और जुर्माना लग सकता है.

Image Credit: istock

कर्ज में रहना

रिटायरमेंट होने के बाद हेल्थ देखभाल एक बड़ा खर्च हो सकता है.

Image Credit: istock

हेल्थ केयर को इग्नोर करना

काम करते समय अपने खर्च जैसे खाने-पीने, मनोरंजन, और कपड़ों पर खर्च कम करें.

Image Credit: istock

खर्चों को एडजस्ट न करना

कुछ लोग सोचते हैं कि रिटायरमेंट में किसी भी प्रकार के निवेश से बचना चाहिए, जबकि एक स्मार्ट बकेट स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.

Image Credit: istock

रिटायरमेंट में निवेश नहीं करना

जितनी जल्दी हो सके सेविंग करना शुरू करें और चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ उठाएं.

Image Credit: istock

ये करें

Jio का सबसे सस्ता 100 रुपये वाला प्लान अब साथ लेकर आया JioHotstar सब्सक्रिप्शन!
Find out More