आ गयी ऐसी schemes, जो कम दिनों में देती है ज्यादा interest
by Roopali Sharma | may 12, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
Post Office Saving Schemes 2025-26 में निवेश करके आप भविष्य के लिए एक मजबूत fund तैयार कर सकते हैं और tax में भी बचत कर सकते हैं
Image Credit: Canva
Savings Account में न्यूनतम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है
Image Credit: Canva
Senior Citizens
को इस खाते पर 50,000 रुपये तक के ब्याज पर टैक्स नहीं देना पड़ता है
Image Credit: Canva
इसमें ब्याज दर 7.4% मासिक भुगतान, न्यूनतम निवेश ₹1,000, अधिकतम निवेश सिंगल: ₹9L, जॉइंट: ₹15L और टैक्स लाभ TDS ₹50,000 से ऊपर हैं
Monthly Income Scheme
Image Credit: Canva
इसमें ब्याज दर 8.2% त्रैमासिक, न्यूनतम निवेश ₹1,000
अधिकतम निवेश ₹30 लाख
और टैक्स लाभ 80C छूट, TDS ₹50K+ ब्याज पर हैं
SCSS scheme
Image Credit: Canva
इसमें ब्याज दर 7.1% वार्षिक, न्यूनतम निवेश ₹500, अधिकतम निवेश ₹1.5 लाख प्रति वर्ष,और टैक्स लाभ निवेश+ब्याज+मेच्योरिटी टैक्स फ्री हैं
PPF scheme
Image Credit: Canva
इसमें ब्याज दर 7.7% वार्षिक, न्यूनतम निवेश ₹1,000, अधिकतम निवेश कोई सीमा नहीं और टैक्स लाभ 80C में ₹1.5 लाख तक छूट हैं
NSC scheme
Image Credit: Canva
इसमें ब्याज दर 7.5% वार्षिक, न्यूनतम निवेश ₹1,000 और टैक्स लाभ ब्याज टैक्सेबल, मेच्योरिटी राशि टैक्स फ्री हैं
KVP scheme
Image Credit: Canva
इसमें ब्याज दर 8.2% वार्षिक, न्यूनतम निवेश ₹250,
अधिकतम निवेश ₹1.5 लाख प्रति वर्ष
और टैक्स लाभ ब्याज निवेश+ब्याज+मेच्योरिटी पूरी तरह टैक्स फ्री हैं
Sukanya Samriddhi Scheme
बनना हो अगर अमीर तो करें 1% की कटौती और ये 5 काम
Find out More