Image Credit: Canva

बनना हो अगर अमीर तो करें 1% की कटौती और ये 5 काम

by Roopali Sharma | APR 15, 2025

अमीर होना हर क‍िसी का सपना होता है, लेक‍िन यह इसके ल‍िए कोई शॉर्टकट नहीं होता. इसके ल‍िए आपको मेहनत और इंतजार की जरूरत होती है

Image Credit: Canva

Zerodha के को-फाउंडर Nitin Kamath बहुत कम उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले Kamath निवेशकों को सही सलाह देते हैं

Image Credit: Canva

 हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने ऐसी कुछ बातें बताई हैं, जिन पर अमल करने से आप सच में अमीर बन सकते हैं

Image Credit: Canva

यह सलाह किसी स्टॉक में निवेश करने से नहीं जुड़ी हैं बल्कि उन आदतों से जुड़ी हैं जिनकी वजह से हमारे पास निवेश के लायक पैसे ही नहीं बचते हैं

Image Credit: Canva

अगर अमीर बनना है तो हमें इनवेस्ट करना होगा. इसके लिए हमें गैर-जरूरी खर्चों पर रोक लगानी होगी

Image Credit: Canva

No Artificial Needs

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हर जगह हो रहा है, लेकिन इसका सही इस्तेमाल न करना महंगा पड़ सकता है

Image Credit: Canva

Credit Card

अगर कभी आपकी नौकरी चली जाए और बुरा वक्‍त आ जाए तो Emergency Fund से आप कुछ महीने का खर्चा आसानी से चला सकता है

Image Credit: Canva

Miscellaneous Fund

यद‍ि आपका महीने का खर्च 50000 रुपये है तो आपको कम से कम तीन लाख रुपये Emergency Fund के रूप में सेव करके रखना चाह‍िए

Image Credit: Canva

How Much Emergency Fund

मार्केट में Health Insurance मौजूद हैं.  इस Insurance की जरूरत कभी भी पड़ सकती है. अचानक बीमार पड़ने पर इससे आपकी सेविंग्स खत्म नहीं होगी

Image Credit: Canva

Health Insurance

नितिन का मानना है की अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं होता. इसके ल‍िए आपको अच्‍छी आदत फॉलो करने के साथ ही धैर्य रखना होता है

Image Credit: Canva

किन बीमारियों का होता है फ्री में Treatment?
Find out More