ये हैं Shark Tank India के नए और सबसे अमीर जज!

by Roopali Sharma | OCT 08, 2024

फेमस बिजनस रियलिटी शो Shark Tank India के सीजन 4 की शुरुआत होने जा रही  है. इस सीजन में कौन कौन-से Investors Panel में शामिल होंगे

इन बार पैनल में 5 Shark यानी जज होंगे. इनमें 4 Shark पहले वाले ही हैं. वहीं इस बार एक नए शार्क की एंट्री हुई है

नए सीजन में जिस नए जज यानी इंवेस्टर की एंट्री हुई है, उनका नाम कुणाल बहल है. कुणाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Snapdeal के को-फाउंडर हैं

Venture Capital Platform Titan Capital ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. टाइटन कैपिटल ने कहा कि कुणाल की कारोबार की यात्रा असाधारण रही है

दिल्ली में पैदा हुआ कुणाल ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से ही पूरी की है.  बाद में कुणाल ने Higher Education University of Pennsylvania ये पूरी की

कुणाल ने दो बार ग्रेजुएशन की है यानी उनके पास दो अलग-अलग सब्जेक्ट में  बैचलर डिग्री है. कुणाल ने अमेरिका के Kellogg School of Management से Executive Marketing में भी पढ़ाई की है

साल 2022 में  कंपनी का नाम बदलकर  AceVector रखा था . AceVector में कई कंपनियां शामिल हैं. इनमें Snapdeal, Unicommerce & Stellaro जैसे ब्रांड हैं

कुणाल कुछ समय Confederation of Indian Industry (CII) की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं

कुणाल कितनी संपत्ति के मालिक हैं, इसका कोई Official Data तो नहीं है  लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी नेटवर्थ 2 हजार करोड़ रुपये से  ज्यादा बताई जाती है

Amazon & Flipkart कैसे देता है इतना तगड़ा डिस्काउंट? 
Find out More