Budget 2024: बजट के दिन Paytm के शेयरों का बजा बैंड

Budget 2024: बजट के दिन Paytm के शेयरों का बजा बैंड

अंतरिम बजट के चलते शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है

बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर भी शामिल होंगे, जिसमें पेटीएम भी फोकस में है

सख्त एक्शन के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज ने Paytm Share पर स्ट्रैटेजी बदल दी है

इसके तहत रेटिंग और टारगेट में बदलाव किया है

Paytm के शेयर पर डाउनग्रेड करते हुए Underperform रेटिंग कर दी

RBI ने तत्काल प्रभाव से पेटीएम की कई सर्विसेज को बंद कर दिया है

RBI के आदेशानुसार अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ सकता है 

 RBI ने यह आदेश जारी किया है कि पेटीएम ग्राहक 29 फरवरी के बाद से अपने खाते में Amount Add नहीं कर पाएंगे

 RBI के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी Reactions दे रहे हैं

Budget 2024: बजट के बाद मालामाल कर देंगे ये शेयर
Find out More