Budget 2024: बजट के बाद मालामाल कर देंगे ये शेयर

Budget 2024:  बजट के बाद मालामाल कर देंगे ये शेयर

इस बार का बजट आम चुनाव से ठीक पहले पेश किया जा रहा है

ऐसे में पूरे देश को इस बात का इंतजार है कि सरकार बजट में जनता को क्या सौगात देने वाली हैं

हम यहां यह जानेंगे कि Previous साल के बजट में शेयर बाजार की चाल कैसी रही और कहां सबसे ज्यादा रिटर्न मिला

इस बार बजट के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का  BSE सेंसेक्स का रिटर्न 20 पर्सेट रहा

इस दौरान midcap 60%और  smallcap 71% का रिटर्न रहा

सेक्टर इंडेक्स की परफॉर्मेंस पिछले साल के बजट से इस साल के बजट तक रियल्टी इंडेक्स का रिटर्न 160% रहा है

इस दौरान ऑटो इंडेक्स ने 45 पर्सेट रिटर्न दिया. इसके अलावा, हेल्थकेयर इंडेक्स का रिटर्न 42% रहा है

L&T ने 74% का रिटर्न दिया, जबकि Hero Motocorp का रिटर्न 72% रहा है

Budget 2024: करोड़ों टैक्सपेयर्स को मिली राहत इस बजट से
Find out More