Image Credit: Canva

कम लागत में शुरू होने वाले ये 8 सफल Business Ideas

by Roopali Sharma | mar 11,  2025

आज हम आपको शहरों में चलने वाले टॉप 10 ऐसे बिजनेस आइडिया बताएंगे, जिनसे आप महीने के 50,000 – 1 लाख रुपये तक की इनकम कर पाएंगे

Image Credit: Canva

शहर या City में चलने वाला बिजनेस खोज रहे हैं, तो आप ऑटो-पार्ट्स की दुकान खोल सकते हैं. शहरों में ऐसी दुकानें बहुत ज्यादा चलती हैं

Image Credit: Canva

Auto-Parts Shop

शहरों में तो जिम ट्रेनिंग सेंटर्स का बहुत क्रेज चल रहा है. ऐसे में अगर आप शहर में रहते हैं, तो आप खुद का जिम सेंटर खोल सकते हैं. इससे अच्छा पैसा कमा पाएंगे

Image Credit: Canva

Gym Center

खुद का बिजनेस शुरु करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. शहर में खुद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरु करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं

Image Credit: Canva

Event Management

शहरों में रहने वाले लोग अक्सर अपने महंगे-महंगे कपड़ों को ड्राई-क्लिन करवाते हैं. ऐसे में अगर आप यह बिजनेस शुरु करते हैं, तो आप अच्छा मुनाफा  कमा सकते हैं

Image Credit: Canva

Dry-Cleaning Service

आप खुद के वाहन खरीदकर ये बिजनेस करना शुरु कर सकते हैं. वहीं अगर बजट कम है, तो आप वाहन किराए पर लेकर भी ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस शुरु कर  सकते हैं

Image Credit: Canva

Transport Business

अगर आपने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया हुआ है और आपमें बेहतरीन स्किल्स और डिजाइनिंग स्किल्स हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट  बिजनेस आइडिया है

Image Credit: Canva

Interior decor Business

यह बदलते जमाने का एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसमें 1 बार पैसे लगाकर आप महीने के 1 लाख या उससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

Image Credit: Canva

Library

कॉफी शॉप या कैफे शहर के अंदर सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है. ऐसे में लोगों को अच्छी कॉफी पिलाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं

Image Credit: Canva

Coffee Shop

किसी भी व्यक्ति के लिए शहरों में बिजनेस शुरु करना एक अच्छा करियर ऑप्शन  हो सकता है. अगर आप सही रिसर्च के साथ आगे बढ़ते हैं, तो आप  कामयाबी जरूर पाते हैं

Image Credit: Canva

छोटी जगह से भी शुरू करें ये प्रॉफिट देने वाले 7 Business 
Find out More