छोटी जगह से भी शुरू करें ये प्रॉफिट देने वाले 7 Business 

by Roopali Sharma | mar 08,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

एक जमाना था जब नौकरी का बोलबाला होता था, मगर अब स्टार्टअप का दौर चल रहा है. हर दूसरा व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करना चाहता हैं

Image Credit: Canva

बिजनेस शुरू करना कभी भी आसान नहीं होता और ग्रामीण लोगों के लिए बिजनेस सेटअप करना ज्यादा मुश्किल भरा  होता है

Image Credit: Canva

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और आपके पास कुछ पूंजी है, तो आप इन 7 Businesses में से किसी एक को चुनकर अपनी किस्मत बदल सकते हैं

Image Credit: Canva

इस व्यवसाय में निवेश की ज़रूरत नहीं होती और इसलिए आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं. आप अपने उत्पादों को बाज़ारों में बेचकर मुनाफ़ा कमा सकते हैं

Home Composting

Image Credit: Canva

गांव में ये ऑनलाइन सेवाएं देने वाला कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलकर अच्‍छी कमाई कर सकते हैं

Online Services

Image Credit: Canva

किराना स्‍टोर भी एक अच्‍छा बिजनेस आइडिया है. आप किराना स्‍टोर में  चाय-चीनी, मसालों जैसी रोजमर्रा के काम आने वाली चीजें रख सकते हैं

Grocery Stores

Image Credit: Canva

गांवों में पशुपालन लोगों की आय का बड़ा साधन है. दूध का भी खूब उत्‍पादन होता है. आप दूध डेयरी खोलकर भी अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं

Milk Dairy

Image Credit: Canva

गांव में होने वाले शादी-ब्‍याह और अन्‍य आयोजनों में भी सब्‍जी सप्‍लाई कर मोटी कमाई कर सकते हैं. फल-और सब्‍जी की दुकान शुरू करने को 20 हजार  रुपये काफी हैं

Vegetable Supply

Image Credit: Canva

डेयरी फार्म का एक फायदा यह भी है कि आप दूध बेचने के साथ ही पशुओं की  खरीदने और बेचने का काम भी कर सकते हो. इससे आपको अतिरिक्‍त आय होगी

Dairy Farm

Image Credit: Canva

गांव में नया Business शुरू करने के लिए बहुत अधिक जगह की ज़रूरत नहीं होती.  इसे देखते हुए आप अपनी दिलचस्पी के अनुसार बिजनेस चुन सकते हैं

Startup शुरू करना चाहते हैं? तो उठाएं सरकार की इन स्कीमों का लाभ
Find out More