कहीं भी रहकर शुरू कर सकते हैं ये Business,  होगा बंपर मुनाफा

by Roopali Sharma | OCT 10, 2024

 किसान अब खेती-किसानी के साथ-साथ नए-नए बिजनेस में भी हाथ आजमा रहे हैं. अगर आप गांव में रहकर भी बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ये  बिजनेस शुरू कर सकते हैं  

आज के समय में भैंस पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जो पूरे सालभर चलने वाला और लाभकारी होता है. इसके पर्यावरण पर भी कोई Negative Effects नहीं पड़ता

भैंस के गोबर का उपयोग खेतों में जैविक खाद के रूप में किया जाता है, जिससे किसानों को अतिरिक्त लाभ होता है

Jaffrabadi Breed की भैंस पालकों के लिए सबसे अच्छी साबित होती है. यह नस्ल  कम बीमार पड़ती है. इसे हर मौसम में बिना किसी विशेष देखभाल के पाला जा सकता है

यह भैंस आसानी से 80,000 से लेकर एक लाख रुपये तक बिकती है, जिससे किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं

Jaffrabadi Breed का एक बच्चा 15,000 से 20,000 रुपये में मिल जाता है. ग्रामीण  इलाकों में उगने वाली घास और फसलों के अवशेषों से चारा बनाकर इन्हें  खिलाया जाता है

भैंसों से मिलने वाला दूध और उनके गोबर से बनाई जाने वाली Organic Fertilizer की  बाजार में अच्छी मांग होती है. किसान दूध और खाद बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं

ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में किसान पशुपालन करते है. यह किसानों के लिए आमदनी के सबसे बड़े स्रोत के तौर पर उभर का सामने आ रहा है

 इस तरह के व्यवसायों को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार भी Subsidy देती है. आप MSMEs उद्योग के जरिए सरकार से बंपर अनुदान हासिल कर सकते हैं

घर पर उगाई जा सकती है 100% Organic Vegetables
Find out More