घर पर उगाई जा सकती है 100% Organic Vegetables 

by Roopali Sharma | OCT 08, 2024

मार्केट में महंगी सब्जी तो मिल ही रही है. उनमें हद से ज्यादा Pesticides के प्रयोग करने से वे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित  हो रही हैं

मार्केट से भी सब्जी न खरीदने पड़े, सब्जी भी मिले, इसके लिए जरूरी है कि  हमें अपने घर की खाली जगह या छत पर भी kitchen Garden तैयार करना होगा

इस विधि का नाम है Tray Method जिसके बारे में हम पूरी जानकारी देंगे. Tray Method से पौधे उगाकर आप सब्जियों से अधिक उपज प्राप्त कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं

ग्रामीण इलाकों में ही नहीं बल्कि शहरों में भी लोग अपने घरों में गमले में  सब्जी उत्पादन कर सकते हैं. जिसको लेकर उन्होंने बताया कि किसान भाई किसी  भी सब्जी के पौध सिर्फ Tray  में ही लगाएं 

Tray में पौध लगाने से स्वस्थ पौधे तैयार होते हैं. Tray में पौध लगाने से मिट्टी जनित बीमारियों का खतरा कम होता है

Tray में पौध लगाने से पौधों की जड़ और तने का विकास तेज़ी से और एक समान  होता है.  Tray में पौध लगाने से पौधे की ट्रांसपोर्टेशन आसान होती है

 आप चाहे छोटे-छोटे गमलों में सब्जी के पौधे लगा सकते हैं,  जो आसानी से गमले की मिट्टी में जड़ पड़कर अच्छी पैदावार करने लगेंगे

इससे न केवल शहर के लोगों का अतिरिक्त खर्च बचेगा, बल्कि उनको शुद्ध रूप से तैयार घर की सब्जी भी उपलब्ध हो जाएगी. टमाटर बैगन जैसे प्रमुख सब्जी वाले पौधों को रोप सकते हैं

Business Idea:  तिल की खेती क्यों साबित हो रही है मुनाफे का सौदा?
Find out More