Business Idea:  तिल की खेती क्यों साबित हो रही है मुनाफे का सौदा?

by Roopali Sharma | OCT 03, 2024

यूपी के लखीमपुर जिले के भानपुर गांव निवासी किसान इस समय तिल की खेती कर रहे हैं. इस  खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा भी हो रहा है

किसानों ने बताया कि गांव के आवारा पशुओं का आतंक जारी है. इसलिए हम तिल की खेती कर रहे हैं. तिल की फसल को आवारा जानवर भी बर्बाद नहीं करते हैं

इसकी खेती से कम लागत में अधिक मुनाफा पैदा होता है. इसीलिए तिल की खेती की जाती है और बाजार में तिल की डिमांड भी अधिक रहती है

अगर आप इससे कुछ हटकर खेती करते हैं तो आपको बंपर मुनाफा हो सकता है. ऐसी ही एक खेती है तिल की खेती जिससे किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं

तिल का तेल बनाने से लेकर लड्डू बनाने तक उपयोग होता है. तिल का  उपयोग काफी चीजों में किया जाता है. जिस कारण बाजार में इसका रेट हमेशा अच्छा ही मिलता है

तिल की बुवाई जुलाई महीने के अंत तक की जा सकती है. एक हेक्टेयर में तिल की बुवाई के लिए 5 से 6 किलोग्राम बीज की ही जरूरत होती है

मिट्टी का PH रेंज 5 – 8.0 के बीच होनी चाहिए. इस दौरान Weedका नियंत्रण जरूर रखें.  बुवाई से पहले दो से तीन बार निड़ाई -गुड़ाई करके खेत को अच्छी तरीके से तैयार कर लें

इस फसल की खेती के High Temperature की जरूरत होती है तापमान की आवश्यकता होती है. 25-35 डिग्री तापमान के बीच यह फसल अच्छी तरह से विकास करता है 

किसान तिल से तेल निकाल कर बाजार में बेचकर लाखों का मुनाफा हासिल कर सकता है. तिल से तेल के कई प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. इसकी वजह से बाजार में इसकी कीमतें बेहद अधिक है

तिल का तेल निकालने के अलावा तिल को सीधा भी बेचा जा सकता है. तिल के कई औषधीय उपयोग भी हैं

जोजोबा की खेती से करें अंधाधुंध कमाई, पूरी दुनिया में बढ़ी डिमांड
Find out More