by Roopali Sharma | OCT 03, 2024
अगर आप पौधे लगाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा ही गजब का Business Idea लेकर आए हैं
जिस पौधे की खेती करके आप 100 सालों तक लगातार कमाई कर सकते हैं. इस पौधे का नाम जोजोबा है. Jojoba Farming का मुख्य उद्देश्य बीजों से तेल निकालना है
यह तेल प्रति लीटर करीब 7000 रुपये प्रति लीटर बिकता है. यह तेल फेस और स्किन पर Moisturizer, Shampoo-Conditioner, Lipstick, Anti-Aging & Sun Care Products में प्रयोग किया जाता है
इस फसल को ज्यादातर रेगिस्तान में उगाया जाता है. भारत के राजस्थान राज्य में किसान लाखों रुपये हर साल इस पौधे की खेती से कमा रहे हैं
इसकी खेती के लिए किसानों को बहुत अधिक परेशान नहीं होना पड़ता है. थोड़ी सी सिंचाई से Jojoba के पौधे ग्रोथ करने लगते हैं. जोजोबा रेतीली मिट्टी में भी उग सकता है
कुल मिलाकर जिन क्षेत्रों में पानी की बहुत कमी है, आप उन क्षेत्रों में भी Jojoba Farming कर मोटी कमाई की जा सकती है
जोजोबा के तेल का इस्तेमाल Beauty Products और दवाइयों में किया जाता है इसलिए दुनियाभर में इसकी बहुत डिमांड है. यही वजह है कि इस फसल के दाम भी अच्छे मिलते हैं
20 किलो जोजोबा बीज से लगभग 10 लीटर तेल निकाला जा सकता है. इस पेड़ को एक बार लगाने पर कम से कम सौ साल तक कमाई होती रहती है