Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  05,  2025

घर पर उगाएं कुछ बेहद कीमती, आसान स्टेप्स में जानिए कैसे!

घर पर केसर उगाना थोड़ा धैर्य का काम है, लेकिन इसे घर की बालकनी में आसानी से उगाया जा सकता है। आसान स्टेप्स में बताया गया है कि आप घर पर केसर कैसे उगा सकते हैं

Image Credit: istock

आप नर्सरी से Crocus sativus के स्वस्थ बल्ब खरीदें, अगस्त से सितंबर के बीच लगाना सबसे अच्छा होता है

Image Credit: istock

केसर के बल्ब (Corms) खरीदें

गहरा गमला लें (कम से कम 6–8 इंच गहराई वाला), नीचे ड्रेनेज होल ज़रूर होना चाहिए ताकि पानी जमा न हो

Image Credit: istock

सही गमला या कंटेनर चुनें

हल्की, रेतीली और अच्छी तरह से जलनिकासी वाली मिट्टी लें, 1 भाग बगीचे की मिट्टी + 1 भाग रेत + 1 भाग कंपोस्ट मिलाएं

Image Credit: istock

मिट्टी का सही मिश्रण बनाएं

बल्ब को 2–3 इंच गहराई में लगाएं, बल्ब की नुकीली साइड ऊपर की ओर रखें और 2–3 इंच की दूरी रखें

Image Credit: istock

बल्ब को सही गहराई पर लगाएं

केसर के पौधे को हर दिन कम से कम 6 घंटे धूप मिलनी चाहिए, बालकनी, खिड़की या छत आदर्श स्थान हो सकते हैं

Image Credit: istock

धूप वाली जगह पर रखें

बहुत ज्यादा पानी न दें। मिट्टी हल्की नम होनी चाहिए, गीली नहीं, बल्ब लगाने के बाद हर 2-3 दिन में हल्का पानी दें

Image Credit: istock

संतुलित मात्रा में पानी दें

बल्ब से पत्ते निकलने में लगभग 3-4 हफ्ते लगते हैं, पौधा धीरे-धीरे विकसित होता है

Image Credit: istock

अंकुर निकलने लगेंगे

अक्टूबर-नवंबर में फूल आते हैं, हर फूल में 3 लाल रंग के धागे (Stigma) होते हैं – यही असली केसर होता है

Image Credit: istock

केसर के धागे तोड़ें

धागों को छाया में 4-5 दिन सुखाएं, फिर एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें

Image Credit: istock

धागों को सुखाएं, स्टोर करें

एक बार बल्ब लगाने पर हर साल फूल आते हैं, फूल आने के बाद पत्ते सूखने दें, फिर बल्ब निकालकर ठंडी जगह पर स्टोर करें और अगली बार फिर लगाएं

Image Credit: istock

बल्बों को दोबारा उपयोग करें

कैसे घर के गमले में इलायची उगाएं
Find out More