Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jun 27,  2025

कैसे घर के गमले में इलायची उगाएं

अगर आपको बागवानी का शौक है और घर की रसोई में ताजी इलायची इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप अपने गमले में भी इलायची का पौधा आसानी से उगा सकते हैं

Image Credit: Pinterest

यहां दिए गए आसान और असरदार टिप्स की मदद से आप अपने घर पर ही इलायची की खेती शुरू कर सकते हैं।

Image Credit: Pinterest

सबसे पहले अच्छी क्वालिटी की इलायची के बीज लें। बीजों को 24 घंटे पानी में भिगोकर रखें ताकि इसमें अंकुर तेजी से आए।

Image Credit: Pinterest

बीज का चुनाव और तैयारी

इलायची के पौधे के लिए मिट्टी में पत्तों की खाद, गोबर की खाद और नारियल के रेशे मिलाएं। गमले में पानी निकलने के लिए नीचे छेद होना चाहिए।

Image Credit: Pinterest

मिट्टी और गमले की तैयारी

तैयार गमले में मिट्टी भरें और बीज को लगभग 1 इंच गहराई में बोएं। मिट्टी को हल्का गीला रखें, लेकिन पानी जमा न होने दें।

Image Credit: Pinterest

बीज बोना

गमले को ऐसी जगह रखें, जहां सुबह की हल्की धूप मिले। तेज धूप नहीं पड़नी चाहिए।

Image Credit: Pinterest

सही जगह का चुनाव

इलायची के पौधे को नमी पसंद है, इसलिए रोज थोड़ा-थोड़ा पानी दें। लेकिन ना ज्यादा पानी ना कम पानी ठीक है।

Image Credit: Pinterest

पानी देना

पौधे के आसपास उगने वाली घास और खरपतवार को समय-समय पर साफ करते रहें।

Image Credit: Pinterest

खरपतवार हटाना

शुरुआत में गोबर की खाद डालें और पौधा बड़ा होने पर घर में बनी जैविक खाद का इस्तेमाल करें।

Image Credit: Pinterest

खाद डालना

इलायची का पौधा गर्म मौसम में अच्छी तरह बढ़ता है, लेकिन उसे सीधी, तेज धूप से बचाएं।

Image Credit: Pinterest

तापमान और देखभाल

बीज बोने के 30-40 दिन बाद अंकुर निकल सकते हैं। पौधे को फल आने में 2-3 साल लग सकते हैं, इसलिए धैर्य रखें और नियमित देखभाल करें।

Image Credit: Pinterest

धैर्य रखें

इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने घर में ही ताजा इलायची उगा सकते हैं और बागवानी का आनंद भी ले सकते हैं।

Image Credit: Pinterest

बड़े ही कमाल का है ये बिज़नेस, जानें दाम और काम का सही तरीका
Find out More