Image Credit:google

by Roopali Sharma | AUG  13,  2025

लोकल से ग्लोबल तक – भारत का खिलौना बाज़ार बना रहा है नया आयाम 

भारत-अमेरिका की टकराव और “लोकल को बढ़ावा” वाली नीतियों से खिलौना बाज़ार को बहुत फायदे हुए है 

Image Credit:google

भारत से बाहर खिलौने बेचने की मात्रा करीब 2.5 गुना ज्यादा बढ़ गई है 

Image Credit:istock

एक्सपोर्ट 

पहले हम ज्यादातर खिलौने चीन और दूसरे देशों से मंगाते थे अब ये खरीद कम हो गई है

Image Credit:google

विदेश खिलौने

खिलौने बनाने वाली फैक्ट्रियों की संख्या दोगुनी हो गई है इससे हमारे अपने देश में उत्पादन बढ़ा है

Image Credit:istock

फैक्ट्री

सरकार ने नियम बनाए कि हर खिलौना अच्छे मटेरियल से बने, जिससे बच्चों के लिए खिलौने और सुरक्षित हो गए

Image Credit:istock

क्वालिटी

सरकार ने खिलौना बनाने वालों के लिए खास योजनाएं चलाईं

Image Credit:istock

गोवेर्मेंट हेल्प 

देश के बजट में खिलौना उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए अलग से पैसा और योजनाएं रखी गईं

Image Credit:google

बजट

अब हमारे खिलौने 150 से ज्यादा देशों में बिक रहे हैं और कई देशों में बिना टैक्स के जा रहे हैं

Image Credit:istock

इंडियन खिलौने

खिलौना बनाने का काम बढ़ने से लाखों लोगों को काम मिला, खासकर छोटे शहरों और गावों में

इम्प्लोयमेंट

अब खिलौनों में टेक्नोलोजी आने लगी है — जैसे लाइट, म्यूजिक, AR/VR वाले स्मार्ट खिलौने

Image Credit:google

स्मार्ट खिलौने

अब हम ज्यादातर खिलौने खुद बना रहे हैं और बाहर बेच भी रहे हैं, जिससे देश का पैसा बच रहा है और कमाई भी हो रही है

Image Credit:istock

इंडिपेंडेंट 

घर पर उगाएं कुछ बेहद कीमती, आसान स्टेप्स में जानिए कैसे!
Find out More