Image Credit: Canva

खाने हो घर के उगे fresh टमाटर, तो follow करे इन 7 tips को 

by Roopali Sharma | may 14,  2025

अगर आपके पास ऐसी जगह है जहाँ बहुत ज़्यादा धूप आती है, तो गमलों में टमाटर उगाना आसान है

Image Credit: Canva

गमलों में लगे टमाटरों की थोड़ी ज़्यादा देखभाल करें, और वे आपको भरपूर मात्रा में धूप में पके हुए फल देंगे।

Image Credit: Canva

 गमलों के टमाटर किस्मों में Patio Choice Yellow,’ ‘Tumbler,’ ‘Bush Early Girl,’ ‘Pixie,’और ‘Small Fry’ शामिल हैं।

Image Credit: Canva

Tomato variety

ऐसा container ले जिसमें कम से कम 5 gallon मिट्टी हो और जिसकी चौड़ाई 20 इंच या उससे अधिक हो।

Image Credit: Canva

Choose a large pot

Drainage hole अतिरिक्त पानी को बाहर निकलने देते हैं, जो जड़ सड़न और अन्य पौधों की बीमारियों से बचने के लिए ज़रूरी है।

Image Credit: Canva

Drainage is important

आपको अपने गमले में लगे टमाटर के पौधों को नियमित रूप से खाद देने की ज़रूरत है।

Image Credit: Canva

Provide nutrients

टमाटर के पौधों को इमारत के दक्षिण या पश्चिम की ओर रखें, उन्हें सबसे ज़्यादा सीधी धूप मिलेगी।

Image Credit: Canva

Sunlight for tomato plants

अगर आपके container दिन भर में काफी सूख गए हैं, तो देर दोपहर में फिर से पानी दें। 

Image Credit: Canva

Water the plants regularly

 टमाटर के पौधों के निचले हिस्से में पानी दे,पत्तियों को जितना हो सके गीला होने से बचाएं

Image Credit: Canva

Keep the leaves dry

टमाटर के तने को जाली के माध्यम से बुनें या उन्हें डंडे से बांध दें क्योंकि वे बड़े हो जाते हैं।

Image Credit: Canva

Support Tomato Plants

अपने टमाटर के पौधों को इस तरह से रखें कि उनकी पत्तियाँ दीवारों से सटी न हों

Image Credit: Canva

Give plants space

इन जनजाति के कारण देश में ‘जहर’ से बन रही ‘वैक्सीन’
Find out More