Image Credit: Canva

इन जनजाति के कारण देश में ‘जहर’ से बन रही ‘वैक्सीन’

by Roopali Sharma | mar 22,  2025

भारत में हर साल सांप के काटने से मरने वाले लोगों की संख्या 81,000 से लेकर 1,38,000 तक होती है. और एकमात्र ऐसी चीज जो मौत को रोक सकती है

Image Credit: Canva

वह है शक्तिशाली एंटीवेनम. क्या आप जानते हैं कि भारत के एंटीवेनम स्टॉक का एक बड़ा हिस्सा तमिलनाडु की एक जनजाति से जुड़ा है

Image Credit: Canva

देश में इरूला जनजाति के लोग सांपों से  खेलते हैं. इसी समूह के दो लोगों वडिवेल गोपाल और मासी सदाइयां को भारत  सरकार ने पद्मश्री से नवाजा है

Image Credit: Canva

यही लोग सांप का जहर निकालकर वैज्ञानिकों  की मदद से उसका पाउडर बनाते हैं और फिर यही पाउडर दवा कंपनियां उनसे खरीद कर सांप काटने से बचाव का टीका बनाती हैं

Image Credit: Canva

साल 1978 में शुरू किया गया यह प्रयास और कारगर हो गया जब सरकार ने इस समिति को सांप का जहर निकालने और उसे दवा  कंपनियों को बेचने के लिए अधिकृत कर दिया

Image Credit: Canva

रोमुलस का प्रयास रंग लाया और उन्हें रोजगार का साधन मिल गया. शुरू में इस समिति से सिर्फ 11 इरूला जुड़े थे  लेकिन अब इनकी संख्या लगभग 350 है

Image Credit: Canva

रिपोर्ट के अनुसार, सहकारी समिति के पास एक बार में लगभग 800 साँपों को रखने का आधिकारिक लाइसेंस है

Image Credit: Canva

समुदाय प्रत्येक साँप को 21 दिनों तक अपने पास रखता है, जिसके दौरान चार बार ज़हर निकाला जाता है

Image Credit: Canva

साँपों को जंगल में छोड़ने से पहले, उनके पेट के तराजू पर एक निशान बनाया जाता है. इससे उसी साँप को दोबारा पकड़े जाने से रोका जा  सकता है

Image Credit: Canva

कम लागत में शुरू होने वाले ये 8 सफल Business Ideas
Find out More