इसे खेती से पूरा होगा आपका हर सपना

इसे खेती से पूरा होगा आपका हर सपना

इसे खेती से पूरा होगा आपका हर सपना

भारत में अब विदेशी सब्जियों और फलों डिमांड बढ़ने लगी है

ऐसे में किसान भी अब पारंपरिक खेती छोड़कर नई-नई फसलें उगा रहे हैं

इनमें से कुछ ऐसे फल भी हैं जो मूल रूप से भारत में नहीं होते, लेकिन डिमांड काफी है

आज हम आपको बता रहे हैं कि कीवी की खेती आप कैसे शुरू कर सकते हैं

कीवी की खेती से किसानों को लाखों रुपये की कमाई होती है

किसान एक हैक्टेयर के बगीचे में कीवी की खेती करता है तो इससे 24 लाख रुपये आसानी से कमा सकते है 

कीवी में विटामिन C होता है. इसके अंदर 20 से भी ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं

इसमें Anti oxidant पाया जाता है जो शरीर को रोगों से बचाने का में मदद करता है

आजकल मार्केट में इसकी डिमांड काफ़ी तेज है इस खेती के जरिए आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं 

सलाद के साथ जेब को भी बनाती है दमदार ये खेती
Find out More