Image Credit: istock

by Roopali Sharma | sep 8,  2025

ब्लड शुगर बैलेंसिंग के लिए डेली प्रैक्टिस करें ये ब्रीदिंग एक्सरसाइज

यहां ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए 10 एक्सरसाइज बता रहे है जो आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित हो सकती है 

Image Credit: istock

किसी भी प्राणायाम का अभ्यास करने से पहले शरीर को तैयार करना और संतुलन बनाना जरूरी है

Image Credit: istock

प्राणायाम बैलेंस

सांस छोड़ते समय भौंरे जैसा साउंड निकालने से दिमाग शांत होता है, ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव कम होता है

Image Credit: istock

भ्रामरी प्राणायाम

इसमें एक नथुने से सांस लेना और दूसरे से छोड़ना होता है, जो नर्वस सिस्टम शांत करके स्ट्रेस कम करता है

Image Credit: istock

अनुलोम-विलोम प्राणायाम

यह एक ब्रीदिंग टेक्निक है जो स्टमक एक्शन को स्टिमुलेट करती है और शरीर को एनर्जी देती है

Image Credit: istock

कपालभारती प्राणायाम

यह फेफड़ों को पूरी तरह से हवा से भरने और छोड़ने पर फोकस करता है, ब्लड शुगर कम करता है

Image Credit: istock

डायाफ्रामिक ब्रीदिंग

लंबी, गहरी सांसें लेना और छोड़ना। यह स्ट्रेस कम करके ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है

Image Credit: istock

डीप ब्रीदिंग

सांस लेने और छोड़ने की रिदमिक प्रोसेस पर ध्यान देना, जो मेन्टल और फिसिकल हेल्थ में सुधार करता है

Image Credit: istock

योगिक ब्रीदिंग

सांस लेने का टाइम और  सांस छोड़ने के टाइम को डबल करने की कोशिश करें। यह शरीर को शांत करता है

Image Credit: istock

स्लो ब्रीदिंग

पवन मुक्तासन जैसे कुछ आसनों के साथ श्वास का अभ्यास करना इफेक्टिव हो सकता है

Image Credit: istock

पवन मुक्तासन

4 मिनट सांस लेना, 7 मिनट सांस रोकना और 8 मिनट मुंह से सांस छोड़ना होता है, इसे कभी भी कर सकते है 

Image Credit: istock

4-7-8 श्वास तकनीक

फैटी लीवर के लिए किचन में ही है परफेक्ट इलाज
Find out More