Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 12025

खतरे का सिग्नल है पैरों में ये 5 लक्षण, डायबिटीज मरीज न करे इग्नोर

डायबिटीज से पैरों में कई लक्षण दिखते हैं, यहां डायबिटीज से पैरों में दिखने वाले कुछ लक्षण बताए हैं

Image Credit: istock

डायबिटीज के कारण पसीने और आयल ग्लैंड्स का काम बदलता है, जिससे स्किन सूखी हो सकती है

Image Credit: istock

रूखी स्किन 

खराब ब्लड सर्कुलेशन के कारण पैरों की स्किन का रंग पीला या नीला पड़ सकता है

Image Credit: istock

स्किन कलर

डायबिटिक पैरों में नाखून मोटे, पीले रंग के हो सकते हैं, फंगल इंफेक्शन बढ़ जाता है

Image Credit: istock

नाखूनों में बदलाव

हाई ब्लड शुगर शरीर की नेचुरल हीलिंग प्रोसेस स्लो कर देती है, जिससे पैरों में कट धीरे भरते हैं

Image Credit: istock

घाव भरने में देरी

डेमेज नसों के कारण पैरों में झुनझुनी या चुभन फील होती है, जिसे डायबिटिक न्यूरोपैथी कहते हैं

Image Credit: istock

झुनझुनी

डेमेज नसों की वजह से पैरों में जलन महसूस हो सकती है, खासकर रात के समय

Image Credit: istock

जलन

डायबिटीज के कारण पेरो में अक्सर सूजन दिखाई देती है जिसे इग्नोर नहीं करना चाहिए

Image Credit: istock

सूजन

ब्लड वेसल्स के संकरे होने से पैरों में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है, जिससे पैर ठंडे रहते हैं

Image Credit: istock

ठंडे पैर

पैरों की उंगलियों, पैरों और निचले पैरों पर बालों का झड़ना भी खराब ब्लड सर्कुलेशन का साइन हो सकता है

Image Credit: istock

बालों का झड़ना

यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें

Image Credit: istock

ध्यान दे

ये 5 सुपरफूड्स जो बढ़ाएंगे कानों के सुनने की क्षमता, और देंगे आपको ताकत
Find out More