Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  29,  2025

ये 5 सुपरफूड्स जो बढ़ाएंगे कानों के सुनने की क्षमता, और देंगे आपको ताकत

कान की सुनने की क्षमता को बेहतर बनाना और उसे स्वस्थ रखना जरूरी है, ताकि उम्र बढ़ने पर या शोरगुल के कारण सुनवाई पर असर न पड़े।

Image Credit: istock

एक ENT सर्जन के अनुसार कुछ विशेष खाद्य पदार्थ ऐसे होते हैं जो कान की कोशिकाओं को मजबूत करते हैं, संक्रमण से बचाते हैं और सुनने की क्षमता को बढ़ावा देते हैं।

Image Credit: istock

ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन D से भरपूर सामन मछली कान के अंदर की हड्डियों को मजबूत करती है और सुनने की क्षमता में सुधार लाती है।

Image Credit: istock

सामन मछली  

विटामिन C और E से भरपूर नारंगी और अन्य सिट्रस फल मुक्त कणों से लड़कर कान की कोशिकाओं की रक्षा करते हैं ।

Image Credit: istock

नारंगी फल

दूध में विटामिन A, B, D, E, K के साथ-साथ मैग्नीशियम, जिन्क और पोटैशियम होते हैं, जो कान के अंदर के तरल पदार्थों को संतुलित रखते हैं ।

Image Credit: istock

दूध और डेयरी उत्पाद  

पालक, ब्रोकली जैसी हरी सब्जियां फोलेट, विटामिन K, C और मैग्नीशियम से भरपूर होती हैं।

Image Credit: istock

हरी पत्तेदार सब्जियां  

विटामिन A, C, E और मैग्नीशियम कान की कोशिकाओं को मुक्त कणों के नुकसान से बचाते हैं, जिससे सुनवाई क्षति कम होती है।

Image Credit: istock

विटामिन और पोषक तत्व 

अनजाने में होने वाली कुछ गलतियां, झट से बढ़ाती है शुगर लेवल
Find out More