Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 8,  2025

अस्थमा के मरीज, जाने क्या खाएं और क्या नहीं?

अस्थमा के मरीजों को कुछ खाने पीने की चीजों से दुरी बना के रखना चाहिए, आइये जानते है.

Image Credit: google

दूध, अंडे, गेहूं, और कुछ फलियां से एलर्जी हो सकती है.

Image Credit: google

एलर्जी करने वाले फूड्स

शराब, सूखे मेवे, और अचार जैसे सल्फाइट्स वाले फूड्स से बचें.

Image Credit: google

सल्फाइट्स

बंद कमरे, धूल भरी जगहें, वायु प्रदूषण, तंबाकू और धूम्रपान से बचें.

Image Credit: google

धूम्रपान से बचें

ठंडे पानी, आइसक्रीम, और ठंडी तासीर वाली चीजों को, क्योंकि ये लक्षणों को बढ़ा सकती हैं.

Image Credit: google

ठंडे फूड्स

फास्ट फूड, पैकेटबंद भोजन, और फ्रोजन फूड्स से बचें, जिनमें हानिकारक प्रिजर्वेटिव हो सकते हैं.

Image Credit: google

प्रोसेस्ड और जंक फूड

तले हुए, मसालेदार और फैटी फूड्स से परहेज करें क्योंकि ये सूजन बढ़ा सकते हैं

Image Credit: google

तले हुए और फैटी फूड्स

बहुत अधिक नमक के सेवन से शरीर में पानी जमा हो सकता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ बढ़ सकती है.

Image Credit: google

ज्यादा नमक

आर्टिफिशियल स्वीटनर अक्सर डाइट सोडा और जूस में पाए जाते हैं, जो एलर्जी पैदा कर सकते हैं.

Image Credit: google

आर्टिफिशियल स्वीटनर

एस्पिरिन और कुछ दर्दनिवारक दवाएं अस्थमा के दौरे ट्रिगर कर सकती हैं, इनका सेवन न करें.

Image Credit: google

कुछ दवाएं

खर्राटे होंगे दूर नींद आएगी भरपूर, सिर्फ एक मसाले से!
Find out More