Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 3, 2025

दूर होगी बीमारी, अगर पिया खाली पेट ये दाल का पानी

कुलथी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, खनिज और विटामिन के साथ ही औषधीय गुणों से भरपूर होती है.

Image Credit: google

कुलथी

खाली पेट कुलथी दाल का पानी शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करता है.

Image Credit: google

कुलथी दाल का पानी

इसमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे भूख कम लगती है.

Image Credit: google

वजन घटाने में मदद

इसमें मौजूद फाइबर और प्रोटीन ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में सहायक होते हैं.

Image Credit: google

ब्लड शुगर कंट्रोल

कुलथी दाल डाइजेशन ठीक करती है और कब्ज, गैस और अपच को दूर करती है.

Image Credit: google

डाइजेशन में सुधार

गाल ब्लैडर में सूजन और स्टोन से होने वाले दर्द में कुलथी दाल का पानी फायदेमंद होता है.

Image Credit: google

पथरी से राहत

इसमें मौजूद विटामिन, खनिज और फाइबर से शरीर की इम्युनिटी बूस्ट होती है.

Image Credit: google

इम्युनिटी बूस्ट करे

स्किन से जुड़ी प्रोब्लम जैसे खुजली, खुजली वाले दाने और मस्सों में भी यह फायदेमंद होती है.

Image Credit: google

स्किन होगी चमकदार

3-5 ग्राम कुलथी दाल को एक गिलास पानी में रात भर भिगो दें, सुबह इस पानी को छानकर खाली पेट पिएं.

Image Credit: google

कैसे करें सेवन

जो लोग कोई दवा ले रहे हैं, उन्हें चिकित्सक से सलाह के बाद ही कुलथी दाल का सेवन करना चाहिए.

Image Credit: google

सावधानी

खतरे का सिग्नल है पैरों में ये 5 लक्षण, डायबिटीज मरीज न करे इग्नोर
Find out More