Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  20,  2025

नहीं होगी विटामिन की कमी, अगर पी लिया इस कच्चे फल का जूस!

कच्चे पपीते का रस पीने से शरीर को कई फायदे हो सकते हैं, आइये जानते है.

Image Credit: istock

कच्चे पपीते में पपेन नामक एंजाइम होता है, जो डाइजेशन में मदद करता है.

Image Credit: istock

डाइजेशन में सुधार

कच्चे पपीते का रस त्वचा को साफ करता है, डेड स्किन को हटाता है और त्वचा को चमकदार बनाता है.

Image Credit: istock

त्वचा को चमकदार बनाना

यह लीवर से टोक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है और लीवर को स्वस्थ रखता है.

Image Credit: istock

शरीर को डिटोक्स करना

यह महिलाओं में हार्मोनल बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है, खासकर मासिक धर्म के दौरान.

Image Credit: istock

हार्मोनल बैलेंस

कच्चे पपीते में सूजनरोधी गुण होते हैं जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं.

Image Credit: istock

सूजन कम करना

कच्चे पपीते में फाइबर अधिक और कैलोरी कम होती है, जो वजन घटाने में मदद करता है.

Image Credit: istock

वजन घटाने में सहायक

इसमें विटामिन सी और एंटीओक्सीडेंट होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं और बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं.

Image Credit: istock

इम्यूनिटी बढ़ाना

कच्चे पपीते का रस पीरियड्स के दौरान होने वाली इर्रेगुलरिटीज़ को कम करने में मदद करता है.

Image Credit: istock

पीरियड्स की इर्रेगुलरिटी

कच्चे पपीते का रस पीने से पहले, यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो चिकिसक से सलाह लेना बेहतर है.

Image Credit: istock

ध्यान दें

चाय-पकोड़े का स्वाद न ले आएं, घर में सौ बीमारियां!
Find out More