Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  19,  2025

चाय-पकोड़े का स्वाद न ले आएं, घर में सौ बीमारियां!

मानसून के दौरान कुछ फूड्स का कोम्बिनेशन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, आइये जानते है ऐसे कोम्बिनेशन जिनसे बचना चाहिए.

Image Credit: istock

चाय के साथ पकौड़े या अन्य तले हुए फूड्स का सेवन लीवर को नुकसान पहुंचा सकता है.

Image Credit: istock

चाय और पकौड़े

दही और फल, खासकर खट्टे फल, का एक साथ सेवन डाइजेस्टिव प्रोब्लेम पैदा कर सकता है.

Image Credit: istock

दही और खट्टे फल

मानसून में डाइजेस्टिव सिस्टम कमजोर होता है, जिससे इनका एक साथ सेवन डाइजेस्टिव प्रोब्लेम पैदा कर सकता है.

Image Credit: istock

मांसाहारी खाना और दही

तरबूज, खीरा और दूसरे पानी वाले फल और सब्जियां, बरसात के पानी से दूषित होकर पेट दर्द कर सकते है.

Image Credit: istock

पानी वाले फल और सब्जियां

मानसून में सी-फूड में बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ जाती है, और जिससे फूड पोइजनिंग हो सकती है.

Image Credit: istock

सी-फूड और दही

तला हुआ और मसालेदार खाना डाइजेस्टिव सिस्टम को परेशान कर सकता है, जिससे अपच और पेट दर्द हो सकता है.

Image Credit: istock

तला हुआ खाना और मसाले

तला हुआ खाना और कोल्ड ड्रिंक एक साथ लेने से डाइजेस्टिव सिस्टम कमजोर पर बुरा असर पड़ सकता है.

Image Credit: istock

तला हुआ खाना और कोल्ड ड्रिंक

मानसून में आने वाले फल जैसे सेब, जामुन, लीची आदि का सेवन करें

Image Credit: istock

मौसमी फल खाएं

मानसून में, हेल्दी रहने के लिए साफ-सुथरा और अच्छी तरह से पका हुआ भोजन खाना चाहिए.

Image Credit: istock

इन 8 बीमारियों से लड़ता है, ये 4 तरह का पानी!
Find out More