Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  18,  2025

इन 8 बीमारियों से लड़ता है, ये 4 तरह का पानी!

रोजाना पीने के लिए पानी आपकी इंडिविजुअल जरूरतों पर डिपेंड करता है, आइये जानते है कौन सा पानी, कब पीना चाहिए? और इसके फायदे.

Image Credit: istock

सादा पानी शरीर को हाइड्रेट रखता है, जो सभी बोडी फंक्शन के लिए जरुरी है.

Image Credit: istock

सादा पानी

जब आपको प्यास लगे या जनरल हाइड्रेटेड रहने की जरूरत हो.

Image Credit: istock

कब पिएं

यह पानी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स (सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम) के लेवल को मेंटेन करता है.

Image Credit: istock

इलेक्ट्रोलाइट पानी

जब आप पसीना बहा रहे हों, उल्टी या दस्त हो, या जब आप थका हुआ महसूस कर रहे हों.

Image Credit: istock

कब पिएं

नमक का पानी पाचन में सुधार करता है और कब्ज से राहत दिलाता है.

Image Credit: istock

नमक का पानी

नमक का पानी सुबह खाली पेट पिएं, खासकर यदि आपको डाइजेस्टिव प्रोब्लेम हैं.

Image Credit: istock

कब पिएं

डिटोक्स पानी शरीर से टोक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है जिससे स्किन चमकदार बनती है.

Image Credit: istock

डिटोक्स पानी

जब आप अपने शरीर को डिटोक्स करना चाहते हैं या अपनी स्किन में सुधार करना चाहते हैं.

Image Credit: istock

कब पिएं

यदि आपको कोई हेल्थ प्रोब्लेम हैं, तो आपको पानी के प्रकार के बारे में अपने चिकित्सक से बात करनी चाहिए.

Image Credit: istock

ध्यान दें

खाली पेट पीएं ये 5 हेल्दी ड्रिंक्स, आपके शरीर को करेंगे बूस्ट
Find out More