खाली पेट पीएं ये 5 हेल्दी ड्रिंक्स, आपके शरीर को करेंगे बूस्ट
सुबह के समय जब शरीर तरोताजा होता है, उसी वक्त खाली पेट कुछ खास ड्रिंक्स पीना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ये ड्रिंक्स न केवल आपके लिवर, किडनी और पाचन तंत्र को साफ करती हैं, बल्कि आपकी सेहत को भी मजबूत बनाती हैं।
Image Credit: istock
अगर आप रोजाना इन पांच ड्रिंक्स को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे, तो शरीर के जहरीले तत्व निकलेंगे और ऊर्जा बनी रहेगी।
Image Credit: istock
नींबू पानी में विटामिन सी से भरपूर होता है, जो शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है। यह पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है। रोज सुबह एक गिलास गुनगुना पानी में आधा नींबू निचोड़कर पिएं।
Image Credit: istock
नींबू पानी
रात भर भीगे हुए जीरे को सुबह गर्म पानी में उबालें और इसे छानकर पीएं। यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करता है, पेट की समस्याओं को दूर करता है और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।
Image Credit: istock
जीरा पानी
मेथी के बीजों को रातभर भिगोकर सुबह पानी के साथ सेवन करें। यह ब्लड शुगर नियंत्रित करता है, पाचन सुधारता है और लिवर की सफाई करता है। साथ ही ये हृदय और किडनी के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे हैं।
Image Credit: istock
मेथी पानी
अदरक और पुदीना पाचन के लिए वरदान हैं। सुबह इस हर्बल टी को पीने से गैस, सूजन और कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं। साथ ही ये शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखती है।
Image Credit: istock
अदरक और पुदीना टी
एलोवेरा जूस में गर्भित विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो स्किन हेल्थ के साथ-साथ हेल्दी डाइजेशन में भी मददगार हैं। इसमें नींबू मिलाकर पीने से लिवर की सफाई हो जाती है और शरीर डिटॉक्स होता है।
Image Credit: istock
एलोवेरा और नींबू जूस
ये ड्रिंक्स जैविक तत्वों से भरपूर होती हैं और शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में सहायता करती हैं। इन्हें नियमित पीने से पाचन बेहतर होता है, वजन नियंत्रित रहता है, और त्वचा सुन्दर बनी रहती है।
Image Credit: istock
इन ड्रिंक्स को हमेशा खाली पेट पीना चाहिए ताकि शरीर आसानी से इन्हें ग्रहण कर सके। शुगर या अन्य एजेंट्स न डालें ताकि ये प्रभावी रहें। गर्म पानी के साथ सेवन से लाभ दोगुना होता है।
Image Credit: istock
इन 7 चायों से बढ़ाएं सेहत, जानिए कैसे ये करती हैं बीमारियों से लड़ाई