Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  20,  2025

कोको पाउडर सेहत के लिए है रामबाण? जानिए रोजाना कैसे पीएं कोको

कोको में मिलने वाले फ्लेवोनोइड्स हृदय स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। यह रक्त प्रवाह बेहतर बनाकर दिल की धमनी में ब्लॉकेज को रोकता है।

Image Credit: istock

कोको में पाए जाने वाले फ्लेवोनोइड्स रक्त वाहिकाओं को फैलाकर रक्तचाप कम करते हैं और दिल की मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं।

Image Credit: istock

यह हानिकारक एलडीएल कोलेस्ट्रॉल कम और लाभकारी एचडीएल कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में मदद करता है, जिससे दिल स्वस्थ रहता है।

Image Credit: istock

कोको के तत्व रक्त में प्लेटलेट्स के थक्के बनने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।

Image Credit: istock

सुबह नास्ते के बाद या शाम के समय कोको पीने से रक्तसंचार बेहतर होता है और हृदय स्वस्थ रहता है।  

Image Credit: istock

कोको के नियमित सेवन से भूख नियंत्रित होती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है और दिल की बीमारियों का जोखिम कम होता है।

Image Credit: istock

कोको मूड बूस्टर है, यह तनाव कम करता है और खुशी की भावना बढ़ाता है, जो हृदय के लिए भी लाभकारी है।

Image Credit: istock

कोको के एंटीऑक्सिडेंट गुण त्वचा को स्वस्थ और बालों को मजबूती देते हैं, जिससे आपकी खूब निखरती है।

Image Credit: istock

कोई भी नई चीज की तरह, कोको का सेवन संयमित मात्रा में करें। यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी या बीमारी हो, तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Image Credit: istock

नहीं होगी विटामिन की कमी, अगर पी लिया इस कच्चे फल का जूस!
Find out More