Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 10,  2025

डायबिटीज के साथ इन 5 बीमारियों से बचने के लिए खाएं ये सब्जी

डायबिटीज में मोरिंगा खाना चाहिए या नहीं? और इसे खाने से सेहत को मिलने वाले फायदे जानते है

Image Credit: istock

मोरिंगा में पाए जाने वाले कम्पोनेंट इंसुलिन की तरह काम करते हैं और ब्लड शुगर को कम करते हैं.

Image Credit: istock

ब्लड शुगर कंट्रोल

मोरिंगा में शक्तिशाली एंटीओक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को ओक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं.

Image Credit: istock

एंटीओक्सीडेंट से भरपूर मोरिंगा

मोरिंगा खराब कोलेस्ट्रोल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ाने में मदद करता है.

Image Credit: istock

अनेक फायदे

इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी कम्पोनेंट होते हैं जो शरीर की सूजन को कम करने में मदद करते हैं.

Image Credit: istock

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण

इसमें मौजूद फाइबर डाइजेशन को बढ़ावा देता है और कब्ज से राहत दिलाता है.

Image Credit: istock

डाइजेस्टिव सिस्टम की हेल्थ

मोरिंगा विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन का अच्छा सोर्स है, जो डायबिटीज पेशेंट को नुट्रिएंट्स देता है.

Image Credit: istock

न्यूट्रिशनल सपोर्ट

मोरिंगा शरीर की इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है.

Image Credit: istock

इम्यूनिटी मजबूत

दिल के रोग के जोखिम को कम करता है, जो डायबिटीज से जुड़ा मेजर रिस्क है.

Image Credit: istock

हार्ट हेल्थ

डायबिटीज मैनेज के लिए मोरिंगा खाने से पहले हमेशा चिकित्सक से सलाह लें, खासकर यदि आप कोई दवा ले रहे हैं.

Image Credit: istock

जरुरी बात

भांग के बीज खाने के जबरदस्त फायदे, सेहत के लिए हैं वरदान
Find out More