Image Credit: google

by shradha tulsyan | SEPT 7,  2025

भांग के बीज खाने के जबरदस्त फायदे, सेहत के लिए हैं वरदान

भांग के बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो शरीर को लंबी उम्र तक स्वस्थ रखते हैं।

Image Credit: istock

ये छोटे-छोटे बीज प्रोटीन, फाइबर और कई जरूरी मिनरल्स के अच्छे स्रोत हैं।

Image Credit: istock

इन बीजों में फास्फोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सल्फर, कैल्शियम, आयरन, जिंक, विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स अच्छी मात्रा में होते हैं।

Image Credit: istock

रोजाना भांग के बीज खाने से शरीर में आयरन की पूर्ति होती है, जिससे एनीमिया की समस्या दूर रहती है और खून की गुणवत्ता सुधरती है।

Image Credit: istock

इन बीजों में मौजूद कैल्शियम और मैग्नीशियम हड्डियों को मजबूत रखते हैं, खासकर उम्र बढ़ने के साथ हड्डियों की कमजोरी रोकने में मदद करते हैं।

Image Credit: istock

भांग के बीजों में विटामिन-ई और फाइटी न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाए रखते हैं।

Image Credit: istock

इनमें मौजूद फाइबर पाचन को दुरुस्त करता है, कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है और आंतों को हेल्दी बनाता है।

Image Credit: istock

कोलेस्ट्रॉल से दूर रहने के लिए गलती से भी ना करें इन चीजों का सेवन
Find out More