Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 12,  2025

इन 7 लोगों पर भारी पड़ सकते है भिंडी के गुण!

भिंडी कुछ हेल्थ प्रोब्लम वाले लोगों के लिए हार्मफुल हो सकती है, आइये जानते है जिन्हें भिंडी खाने से बचना चाहिए या कम खाना चाहिए:

Image Credit: google

भिंडी में ओक्सालेट ज्यादा होता है, जो शरीर में कैल्शियम के साथ मिलकर स्टोन बना सकती है.

Image Credit: google

किडनी स्टोन से पीड़ित लोग

भिंडी में फाइबर ज़्यादा होता है, जिससे सेंसटिव पेट वाले लोगों को गैस और सूजन हो सकती है.

Image Credit: google

कमजोर डाइजेशन वाले लोग

भिंडी की तासीर ठंडी होती है, जो सर्दी-खांसी या साइनस की प्रोब्लम को बढ़ा सकती है.

Image Credit: google

सर्दी, जुकाम वाले लोग

भिंडी में सोलनिन नामक एलिमेंट होता है, जो कुछ लोगों में जोइंट पैन और स्वेलिंग को बढ़ा सकता है.

Image Credit: google

जोइंट पैन वाले लोग

भिंडी का विटामिन K खून जमाता है, जो खून पतला करने वाली दवाओं के असर को कम कर सकता है.

Image Credit: google

खून पतला करने की दवा

कुछ लोगों को भिंडी से एलर्जी हो सकती है, जिससे स्किन पर चकत्ते, खुजली या सांस लेने में परेशानी हो सकती है.

Image Credit: google

एलर्जी से पीड़ित लोग

भिंडी डायबिटीज मेडिसिन के असर कम करती है, ऐसे में, चिकित्सक से सलाह ज़रूर लें.

Image Credit: google

डायबिटीज मेडिसिन वाले लोग

भिंडी में पोटेशियम ज्यादा होता है, जिससे इसे ज्यादा खाना ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है.

Image Credit: google

हाई बीपी के मरीज़

ड्राई फ्रूट्स को कितने देर तक भिगोना चाहिए? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानिए आवश्यक टिप्स
Find out More