Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 2,  2025

कैंसर से करेंगे बचाव, ये 3 पावरफुल ड्रिंक्स

एक हार्वर्ड-ट्रैनेड गैस्ट्रोएंटेरोलोजिस्ट ने कैंसर के रिस्क को कम करने के लिए तीन स्पेशल ड्रिंक्स बताए हैं.

Image Credit: google

हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन, सूजन-रोधी और कैंसर-रोधी है, जो फ्री रेडिकल्स को कम करता है.

Image Credit: google

हल्दी का करक्यूमिन

हल्दी लट्टे बनाते समय बादाम, दूध और काली मिर्च मिलाने से करक्यूमिन का अच्छा अब्सोर्प्शन होता है.

Image Credit: google

अब्सोर्प्शन के लिए काली मिर्च

इसमें मौजूद एपिगैलोकैटेचिन गैलेट (EGCG) कैंसर सेल्स तक ब्लड रोककर ट्यूमर के ग्रोथ को रोकता है.

Image Credit: google

ग्रीन टी में EGCG

ग्रीन टी में नींबू मिलाने से इसके पावरफुल एंटीओक्सीडेंट्स का अब्सोर्प्शन 6 गुना तक बढ़ जाता है.

Image Credit: google

नींबू और ग्रीन टी अब्सोर्प्शन

ब्लैक coffee पीना लीवर और कोलोरेक्टल कैंसर के कम रिस्क से जुड़ा है.

Image Credit: google

ब्लैक coffee

ब्लैक coffee शरीर को ओक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाती है, जो कैंसर के रिस्क को कम करते है.

Image Credit: google

एंटीओक्सीडेंट्स से भरपूर

ब्लैक coffee मेटाबोलिज्म को भी बढ़ा सकती है, जो हेल्थ इम्प्रूव करने में मदद करता है.

Image Credit: google

मेटाबोलिज्म बढ़ाना

एक स्टडी के अनुसार, रोजाना एक गिलास दूध पीने से बोवेल कैंसर का रिस्क 17% तक कम हो सकता है.

Image Credit: google

दूध से बोवेल कैंसर का कम खतरा

हल्दी वाला लट्टे, ग्रीन टी, और ब्लैक coffee, इन तीनों ड्रिंक्स को डेली पीने से कैंसर के रिस्क को कम करने में मदद मिलती हैं

Image Credit: google

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के ये हैं प्रमुख कारण जो आपका जानना है जरूरी
Find out More