Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 7,  2025

पेट में होने वाले ये 5 लक्षण करते है कैंसर का इशारा

शरीर में होने वाले ये कुछ प्रकार के पेट के कैंसर है जो तेजी से बढ़ते हैं और उनके शुरुआती लक्षण जो शरीर में देखने को मिलते है.

Image Credit: google

यह पेट में होने वाला एक कैंसर का प्रकार है, जो पेट के अंदर ग्लैंड्स में शुरू होता है.

Image Credit: google

एडेनोकार्सिनोमा

यह इम्यून सिस्टम का कैंसर है जो पेट लाइनिंग के आसपास की लिम्फेटिक टिशू में डेवेलप हो सकता है.

Image Credit: google

लिंफोमा

यह पेट के अपर पार्ट में शुरू होता है, जहां यह इसोफेगस से मिलता है.

Image Credit: google

गैस्ट्रिक कार्डिया कैंसर

यह पेट के उन सभी पार्ट्स में हो सकता है जो कार्डिया से नीचे हैं.

Image Credit: google

नोन-कार्डिया गैस्ट्रिक कैंसर

खाने की इच्छा कम हो जाना या बहुत कम खाने के बाद पेट भर जाना, इसका लक्षण है

Image Credit: google

भूख होती है कम

बिना किसी डाइटिंग या एक्सरसाइज के वजन कम होना, पेट में कैंसर का लक्षण हो सकता है

Image Credit: google

बिना कारण वजन घटना

पेट के कैंसर का एक और लक्षण, पेट के ऊपरी भाग में लगातार दर्द या जलन महसूस होना है.

Image Credit: google

पेट में दर्द

बिना किसी खास वजह के शरीर में कमजोरी या जल्दी थक जाने जैसा महसूस होना.

Image Credit: google

थकान और कमजोरी

यदि आप इनमें से कोई भी लक्षण अनुभव करते हैं, तो तुरंत अपने चिकित्सक से सलाह लें.

Image Credit: google

ध्यान दें

सिरदर्द होगा छूमंतर, इन 5 होम रेमेडीज से!
Find out More