Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 12,  2025

मिठाई न खाने पर भी, ये 5 आदत बढ़ा देती है ब्लड शुगर लेवल!

मिठाई न खाने पर भी हाई ब्लड शुगर के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें कई प्रकार की डेली लाइफस्टाइल शामिल हैं.

Image Credit: google

सफेद ब्रेड, पास्ता, चावल और दूसरे रिफाइंड फूड्स ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकते हैं.

Image Credit: google

हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड्स

स्ट्रेस, बीमारी, या सर्जरी, कोर्टिसोल जैसे हार्मोन को बढ़ाते हैं, और ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता हैं.

Image Credit: google

स्ट्रेस हार्मोन (कोर्टिसोल)

एक्सरसाइज न करने से शरीर इंसुलिन के लिए कम सेंसेटिव हो सकता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है.

Image Credit: google

फिजिकल इनैक्टिविटी

नींद की कमी स्ट्रेस हार्मोन को बढ़ा सकती है जो ब्लड शुगर बढ़ने का कारण है.

Image Credit: google

खराब नींद

कुछ दवाएं, जैसे स्टेरोयड ले रहे हैं तो अपने चिकित्सक से बात करें.

Image Credit: google

कुछ दवाएं

जरुरत के हिसाब से पानी न पीने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकती है.

Image Credit: google

डिहाइड्रेशन

बीमार पड़ने या इन्फेक्शन होने पर शरीर स्ट्रेस हार्मोन बनाता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है.

Image Credit: google

बीमारियां या इन्फेक्शन

सुबह के समय, शरीर कुछ हार्मोन जारी करता है जो ब्लड शुगर को बढ़ाते हैं.

Image Credit: google

हार्मोनल चेंज

ये सभी हाई ब्लड शुगर के कारण हो सकते हैं लेकिन सही कारण जानने के लिए चिकित्सक से सलाह जरूर लें

Image Credit: google

ध्यान दे

इन लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है मोरिंगा, जानिए इसके नुकसान
Find out More