Image Credit: Canva

क्यों Ajay Devgan खाते है रात की बासी रोटी?

by Roopali Sharma | JAN 25, 2025

हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुकिंग वीडियो में, अभिनेता अजय देवगन ने अपनी पसंदीदा ब्रेकफ़ास्ट डिश की रेसिपी शेयर की, जो बची हुई रोटी से बनाई जाती है

Image Credit: Canva

वीडियो में, अजय ने इस टेस्टी और सेहतमंद नाश्ते की रेसिपी बताई और इसे बासी रोटी फ्रेंकी कहा. आइए जानते है इस रेसिपी के बारे में 

Image Credit: Canva

रोटी फ्रेंकी बनाने के लिए आपको 2-4 बची हुई रोटियां, 4 बड़े चम्मच सफेद मक्खन और स्वादानुसार नमक चाहिए

Image Credit: Canva

Ingredients

रोटियों को किचन प्लेटफॉर्म पर रखें और उन पर सफेद मक्खन लगाएं. स्वादानुसार नमक छिड़कें और फ्रेंकी की तरह रोल करें. आनंद लें

Image Credit: Canva

How To Make

बासी रोटी में Prebiotics होते हैं, जो आपके पेट में अच्छे बैक्टीरिया को पोषण देते हैं. यह पाचन, सूजन और कब्ज में मदद कर सकता है 

Image Credit: Canva

Good For Gut Health

बढ़ते वजन को काबू में रखने के लिए भी बासी रोटी खाना फायदेमंद हो सकता है. बासी रोटी में कैलोरी कम पाई जाती है, जिससे वेट लॉस करने में आसानी होती है 

Image Credit: Canva

Weight Loss

बासी रोटी खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है, इसलिए वेज फ्रेंकी डायबिटीज के मरीजों के लिए सुबह का बेहतरीन नाश्ता साबित हो सकता है

Image Credit: Canva

Blood Sugar Control

बासी रोटी फ्रेंकी को पेट भरने वाला भोजन बनाने के लिए इसमें 2 उबले अंडे डालने का सुझाव दिया जाता है. अंडे एक High Protein Breakfast  विकल्प है 

Image Credit: Canva

Add Eggs

अजय देवगन एक स्ट्रिक्ट वर्कआउट रूटीन का फॉलो करते हैं. वह सुबह उठते ही पानी पीते हैं और नाश्ते में बासी रोटी से बनी फ्रेंकी खाते हैं

Image Credit: Canva

इस रेसिपी की सबसे ख़ास बात ये है कि इससे बचा हुआ खाना इस्तेमाल हो जाता है.  अगर आप Non-Vegetarian हैं तो बचे हुए चिकन से इसी तरीके से चिकन फ्रैंकी भी बना सकते हैं

Image Credit: Canva

Diabetes Patients शकरकंद का मजा ले इन डिश के साथ
Find out More