Image Credit: Canva
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय!
by Roopali Sharma | JAN O3, 2025
आंखों की रोशिनी आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से धीरे धीरे कम होती जा रही है. ऐसे में आपको सर्तक हो जाने की जरूरत है
Image Credit: Canva
ऐसे में आज हम आप इनसे बचने के लिए आयुर्वेदिक एक्सरसाइज को अपना सकते हैं. आइए जानते हैं इन आयुर्वेदिक
टिप्स को
Image Credit: Canva
अपनी आँखों को घड़ी की दिशा में और फिर उल्टी दिशा में घुमाएं. यह एक्सरसाइज आपकी आँखों की मांसपेशियों को मजबूत बनाती है
Image Credit: Canva
Eye Rotation Exercise
अपनी आँखों को तेजी से ब्लिंक करें. यह एक्सरसाइज आपकी आँखों को आराम देती है और उन्हें तरोताजा रखती है
Image Credit: Canva
Blinking Exercise
एक मोमबत्ती को अपनी आँखों के सामने रखें और उस पर फोकस करें. यह एक्सरसाइज आपकी आँखों की एकाग्रता को बढ़ाती है
Image Credit: Canva
Trataka
तनावग्रस्त आँखों को आराम देने के लिए एक सरल लेकिन शक्तिशाली तकनीक है. इससे आँखों का तनाव कम हो
सकता है
Image Credit: Canva
Palming
आंखों पर पानी के छींटे मारना आंखों को तरोताजा और साफ करने की एक आसान आयुर्वेदिक तकनीक है
Image Credit: Canva
Splashing Eyes with Water
ठंड के मौसम में हीटर के पास बैठना आकर्षक लगता है, लेकिन सीधी गर्मी आपकी आँखों को सुखा सकती है और जलन को बढ़ा सकती है
Image Credit: Canva
Avoid Direct Heat
इन आयुर्वेदिक सुझावों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से सर्दियों के महीनों में आपकी आँखों का स्वास्थ्य काफी हद तक बेहतर हो सकता है
Image Credit: Canva
Young लोगों में क्यों बढ़ रहा है Heart Attack का खतरा? जानिए
Find out More