Image Credit: Canva

क्या Diabetic Patient को काला नमक खाना चाहिए?

by Roopali Sharma | JAN O9, 2025

काला नमक सेहत के लिए काफी हेल्दी माना गया है. इसके सेवन से गैस, अपच, वजन और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या नहीं होती है

Image Credit: Canva

लेकिन क्या आपको पता है कि ये Blood Sugar को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर  सकता है

Image Credit: Canva

ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को सफेद नमक की बजाय काला नमक का सेवन करना अधिक लाभदायक माना गया है

Image Credit: Canva

काले नमक में कई तरह के मिनरल्स होते हैं, यह Anti-Bacterial भी होता है.  इसे खाने से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है

Image Credit: Canva

आप एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच काला नमक डालें. इसे मिक्स करके एक-दो घंटे यूं ही रहने दें

Image Credit: Canva

इससे नमक अच्छी तरह से पानी में घुल जाएगा. अब इस पानी को डायबिटीज के रोगी पिएंगे, तो अधिक फायदा होगा

Image Credit: Canva

डायबिटीज़ के मरीजों को काले नमक का इस तरह सेवन करना चाहिए, क्योंकि इसमें सोडियम की मात्रा बहुत कम होती है. जो उनकी सेहत के लिए  फायदेमंद है 

Image Credit: Canva

काला नमक शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है. रोजाना खाली पेट काला नमक को गुनगुने पानी के साथ मिलाकर पिएं, तो हाईड्रेशन पूरा होता है

Image Credit: Canva

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं

Image Credit: Canva

शरीर को  HMPV वायरस से लड़ने की ताकत देंगी ये 8 चीजें
Find out More