Image Credit: Canva

क्या रात में केवल फल खाना सही है सेहत के लिए?

by Roopali Sharma | DEC 17,  2024

आजकल बहुत से लोग रात के खाने में हल्का खाना पसंद करते हैं. कुछ लोग तो फल खाकर सो जाते हैं, ताकि उनका वजन कम हो सके

Image Credit: Canva

फल हेल्दी होते हैं, लेकिन क्या रात के खाने में सिर्फ फल खाना सही है? न्यूट्रिशन एक्सपर्ट  के अनुसार, यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं हो सकता है

Image Credit: Canva

फलों में विटामिन और मिनरल होते हैं, लेकिन इनमें Protein, Fat & Carbohydrates की कमी होती है, जो हमारे शरीर को सही से काम करने के लिए जरूरी  होते हैं

Image Credit: Canva

प्रोटीन की कमी से मसल्स कमजोर हो सकते हैं. इसके अलावा, हेल्दी फैट की कमी से  हार्मोनल  पर असर पड़ सकता है 

Image Credit: Canva

रात के खाने में सिर्फ फल खाने से शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिलता. इससे शरीर का संतुलन बिगड़ सकता है

Image Credit: Canva

रात के खाने में आपको ऐसा खाना खाना चाहिए जिसमें सभी ज़रूरी पोषक तत्व मौजूद हों. जैसे खिचड़ी, दाल-चावल, रोटी-सब्जी आदि

Image Credit: Canva

रात के खाने में संतुलित आहार लेना चाहिए, जिसमें Protein, Fat & Carbohydrate हो. यह आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखता है

Image Credit: Canva

यदि आप हल्का खाना चाहते हैं, तो आप खिचड़ी, दलिया, बाजरा डोसा या सूप जैसे हल्के लेकिन पौष्टिक विकल्प चुन सकते हैं

Image Credit: Canva

न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक, रात के खाने के बाद, आप ऐसे फलों का चयन कर सकते हैं जो हल्के, हाइड्रेटिंग और पचाने में  आसान हों

Image Credit: Canva

डायबिटीज की दवा से ज्यादा असरदार हैं ये 8 फ्रूट्स
Find out More